‘स्प्लिट्सविला’ और ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर घर-घर में मशहूर हुईं पूजा बनर्जी काफी समय से किसी भी शो में नज़र नहीं आई हैं। आखिरी बार उन्हें कुमकुम भाग्य में रिया के रोल में देखा गया था, लेकिन अपनी प्रेगनेंसी के चलते उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है। अब पूजा बनर्जी जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाली हैं।

बेटी के जन्म के एक साल बाद अब पूजा ने छोटे पर्दे पर वापसी का मन बना लिया है। साथ ही जिस प्रोजेक्ट से वो दुबारा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं, वो भी बहुत स्पेशल है। दरअसल, अब एक्ट्रेस को टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला है।

आपको बता दें, पूजा बनर्जी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में 20 साल के लीप के बाद राम और प्रिया की बेटी पीहू का किरदार निभाती नज़र आएंगी। ऐसे में पूजा लम्बे ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी कर काफी खुश हैं, लेकिन उन्हें एक चीज का डर भी सता रहा है। उनका कहना है कि कैमरे से ज्यादा वो फिलहाल मुंबई के ट्रैफिक से डरी हुई हैं।

मीडिया संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं काम पर लौटना चाहती थी और मुझे ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में बॉस गर्ल का किरदार निभाने का मौका मिला।’ पूजा ने ये मां बनने के बाद जिंदगी में आये बदलाव पर बात करते हुए कहा, ‘मैं एक साल में कई तरीकों से काफी बदल गई हूं। आज मैं अपनी बच्ची को छोड़कर बाहर जाने में थोड़ा नर्वस फील कर रही हूं।’ लेकिन एक्ट्रेस भले ही नर्वस हो मगर उनके फैंस ये खबर सुंकारत काफी एक्साइटेड हैं।

वहीं, शो की बात करें तो 20 साल के लम्बे लीप के बाद ऑडियंस को नई कहानी देखने को मिलेगी। साथ ही राम कपूर यानी नकुल मेहता और प्रिया यानी दिशा परमार अब इस शो में नजर नहीं आएंगे। इन दोनों ने ही शो छोड़ने का फैसला ले लिया है। ऐसे में नई कास्ट के साथ नई कहानी को अब पर्दे पर दर्शाया जाएगा।