बॉलीवुड एक्टर सलमान खान काफी वक्त से बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। कई बार उन्हें खुलेआम कत्ल की धमकी मिल चुकी है। वही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर और भी एहतियात बरती जा रही है। लेकिन ये भी सच है कि भाईजान की जान पर लगातार खतरा मंडरा रहा है।

एक बार प्लान फेल होने के बाद बिश्नोई गैंग ने एक्टर को मौत के घाट उतारने का एक और प्लान बनाया था। इस बात का खुलासा पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। पुलिस ने बताया कि बिश्नोई गैंग ने सलमान खान पर हमले की दूसरी बार साजिश की थी। उन्होंने एक्टर को उनके ही फार्महाउस में मारने का प्लान बनाया था।

पुलिस ने कहा, सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की दूसरी बार प्लानिंग की थी। प्लान A के फेल हो जाने के बाद, बिश्नोई गैंग ने प्लान B तैयार किया था। इस प्लान को कोई और नहीं बल्कि गोल्डी बराड़ लीड कर रहा था। गोल्डी ने सलमान की हत्या करने के लिए कपिल पंडित जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक शूटर है उन्हें चुना था।

पुलिस ने प्लान B का खुलासा करते हुए कहा कि पनवेल में सलमान खान का फार्महाउस है, इसलिए कपिल पंडित और बाकी शूटर्स पनवेल में एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे। उन्होंने उस पूरे रास्ते की रैकी कर ये कमरा किराए पर लिया था। पुलिस ने ये भी बताया कि करीब डेढ़ महीने तक बिश्नोई गैंग के लोग इस कमरे में रुके हुए थे।

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को ये तक पता था कि जबसे सलमान खान का हिट एंड रन मामले में नाम सामने आया था, तभी से वो अपनी गाड़ी की स्पीड बहुत कम रखते हैं। उन्होंने रेकी के दौरान ये भी जाना की जब भी सलमान खान अपने फार्महाउस आते हैं, तब उनके साथ शेरा ही मौजूद होता है। यही कारण था कि बिश्नोई गैंग के सभी शूटर्स के पास छोटे हथियार पिस्टल कारतूस मौजूद थे।
.jpg)
लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने फार्महाउस के गार्ड्स तक से एक्टर का फैन बनकर दोस्ती कर रखी थी। ताकि सलमान खान के मूवमेंट की तमाम जानकारी शूटर्स को मिल सके। जी हां, फॉर्म हाउस के अंदर ही सलमान खान को जान से मारने की साजिश रची गई थी। लेकिन कड़ी सुरक्षा और सलमान खान की पर्सनल सिक्योरिटी की वजह से लॉरेंस बिश्नोई के आदेश के बावजूद सलमान खान को मारने की साजिश को गैंगस्टर कामयाब नहीं कर सके।