‘लेडीज वर्सेज जैंटलमैन’ का सीजन 2 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ‘लेडीज वर्सेज जैंटलमैन 2’ का लेटेस्ट प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो में निया शर्मा और प्रिंस नरूला के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं वीडियो में निया एक्टर की सोच पर भी सवाल उठाती दिख रही हैं।

दरअलस, ‘लेडीज वर्सेज जैंटलमैन 2’ का लेटेस्ट प्रोमों ने मनोरंजन जगत में हंगामा मचा कर रख दिया है। शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें दोनों स्टार्स आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। जब दोनों स्टार्स से यह पूछा जाता है।

इस सवाल का जवाब देते हुए निया कहती हैं कि पुरुष तो हमेशा से ही अपनी उपलब्धियों का दिखावा करते हैं। बस फिर क्या था इस पर प्रिंस तुरंत रिप्लाई करते हुए कहते हैं कि क्या लेडीज इसके लिए दोषी नहीं हैं। प्रिंस आगे कहते हैं कि लड़कियां तो लड़कों को जीने तक नहीं देतीं और जताने की बात तो अलग है। तुम गलत मर्दों से मिली हो।

इस पर निया शर्मा चिल्लाते हुए बोलती हैं कि तुम्हारी सोच गलत है। इस बात पर काम्या पंजाबी भी उनका सपोर्ट करती दिखती हैं। बता दें शो के इस धमाकेदार प्रोमों ने दर्शकों के बीच इसे देखने को लेकर बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है। वहीं प्रोमों वीडियो में विशाल आदित्य सिंह प्रिंस का साथ देते दिख रहे हैं।