आखिरकार महीनों के संघर्ष के बाद वो घड़ी आ गई जब बिग बॉस का विनर कौन बनेगा इसको लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। बिग बॉस 16को अपने सीजन का विनर मिल चुका है। टॉप 3 में पहुंचे एमसी स्टेन शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थे। जिनके बीच मुकाबला टक्कर का था।

वही पहले प्रियंका को शो के विनर के रूप में देखा जा रहा था। अपने जिगरी दोस्त शिव ठाकरे को पीछे पछाड़ कर एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के विनर बने है। बता दे एमसी स्टेन की ‘बिग बॉस’ की जर्नी रोलर कोस्टर जैसी रही है। वह रोए, उदास और डिप्रेस हुए, वोलंटरी एग्जिट तक लेने का फैसला किया, लेकिन आखिर के कुछ हफ्तों में उनकी एक्टिव पर्सनैलिटी ने पूरा खेल बदल दिया।

आज एमसी स्टेन स्ट्रॉन्ग प्लेयर के साथ-साथ सभी फैंस के दिल में खास जगह बनाकर बिग बॉस के विजेता बने है। कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ वो बिग बॉस के विजेता बन चुके है, वही किसी को इस बात का अंदाजा तक नहीं था एमसी स्टेन बिग बॉस के विजेता बन सकते है, क्योंकि उनका घर में ज्यादा इन्वॉल्वमेंट तक नहीं था।
एमसी स्टेन का बेशक घर में इन्वॉल्वमेंट कुछ खास नहीं रहा पर जब-जब रहा उन्होंने खूब चर्चा बटोरी, बता दे स्टेन ने अपने पॉपुलर स्लैंग्स, भाषा और लड़ाइयों से ‘बिग बॉस’ की टीआरपी हाई कर दी थी, जिसके चलते लोगों ने 23 साल के एमसी स्टेन को बिग बॉस का विनर बना दिया।

इस बार की ट्रॉफी एमसी स्टेन के नाम लिखी थी, स्टेन को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ इनाम के तौर पर 31 लाख 80 हजार नकद और एक कार मिली। बता दे एमसी स्टेन ने अपने दोस्त शिव ठाकरे का भी धन्यवाद किया उन्होंने कहा मेरे भाई शिव ठाकरे ने मुझे बहुत प्रेरित कर मेरा शो के दौरान आत्म विश्वास बढ़ाया है।

जिसके बाद एमसी स्टेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ट्रॉफ़ी और सलमान खान के साथ पोस्ट साँझा की, जिसके बाद उनके फैंस ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी।