बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में तक अपना परचम लहरा चुकी है। वही प्रियंका अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। प्रियंका इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस करती हुई चल रही हैं। एक्ट्रेस अपने पति और अपनी बेटी के लिए अपने बिजी शेड्यूल से भी वक़्त निकाल ही लेती हैं। ऐसे में अपने बेटी के लेकर प्रियंका ने एक और बड़ा बयान दे दिया हैं।

दरअसल प्रियंका अपनी बेटी मालती को लेकर हमेशा से ही काफी कंसर्न दिखाई देती रहती हैं। ऐसे में अब प्रियंका ने एक बार और बेटी मालती को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा कर दिया हैं। दरअसल हाल ही में अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रियंका यह कहते दिखी है की- वो बेटी मालती के लिए अपना करियर भी छोड़ सकती हैं। अगर उनकी बेटी कहे कि उन्हें देश बदलना है तो एक्ट्रेस वो भी करने के लिए तैयार हैं।

इसी के साथ प्रियंका ने आगे बताया, ‘यह एक बहुत बड़ा बलिदान है और हम बहुत खुशनसीब हैं कि हमें ऐसे माता-पिता मिले हैं जिन्होंने ऐसा किया, लेकिन, कई ऐसे परिवार भी हैं जो सामाजिक दबाव में हैं, जो नहीं जानते कि वो अपनी बेटियों को अप्रिशिएट नहीं करते।

इसलिए, मुझे लगता है कि एक चीज जो हमें करने की आवश्यकता है, वो है बच्चों की परवरिश के दौरान एक-दूसरे से बातचीत करना, अपने बेटों को इस तरह से पालना, जिसमें महिलाओं के लिए सम्मान हो, समाज में अवसर पैदा करना जहां महिलाएं सत्ता के पदों पर हों। न केवल नौकरी पा लेना, बल्कि वास्तव में डिसीजन मेकर होना। मुझे लगता है कि यही हमारे लिए बदलने जा रहा है.’

बता दे की प्रियंका इस वक़्त अपने करियर की पीक पर चल रही हैं। एक्ट्रेस एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल करती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड तक अपना परचम लहरा चुकी हैं।

ऐसे में पप्रियंका के लिए इतना बड़ा बयान देना वाकई बड़ी बात हैं। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो बता दे की हाल ही में अमेज़न प्राइम पर प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड सीरीज सिटाडेल रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार देखने को मिल रहा हैं।