बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं और अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल को जमकर प्रमोट कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड जाने के अपने फैसले बारे में खुलासा किया था। जिस वजह से वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसे में बीती रात मुंबई में वेब सीरीज सिटाडेल के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जिसमें एक्ट्रेस ने कई मामलों पर खुलकर बात की।
सिटाडेल की प्रेंस कॉन्फेंस के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वो अब उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती, जिन्हें वो पसंद नहीं करती हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब वो उन्हीं प्रोजेक्ट्स को साइन करती हैं, जिन्हें वो करना चाहती हैं और इसे लेकर मैं किसी तरह का समझौता नहीं कर सकती हूं।
इस बारे में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मुझे लगता है अब मुझे वो अधिकार है, मैं इस मुकाम पर हूं, जहां उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकती, जिन्हें मैं अब पसंद नहीं करती हूं। यही वजह है कि लंबे समय से मैं सिर्फ उनके साथ काम कर रही हूं, जो मुझे पसंद हैं। लेकिन सच बताऊं तो जैसे जैसे मैं आगे बढ़ रही हूं, ये बातें मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं।”
अपने इस फैसले के पीछे की वजह के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे इस बारें में समझौता इसलिए नहीं करना क्योंकि मैं जिनके साथ काम करती हूं, उन्हें मैं इज्जत देती हूं, उनसे मैं सीखती हूं। मैं उनके साथ समय बिताती हूं। मैं काम करते हुए एक्ससाइटेड रहना चाहती हूं। इतना ही नहीं जब मैं लोगों से मिलती हूं, जिनके साथ मैं काम करने जा रहा हूं तो मैं छोटे पैड्स में नोट्स लिख लेती हूं।”
प्रियंका के आगामी वेब सीरीज सिटाडेल की बात करें तो इस सीरीज में देसी गर्ल के साथ हॉलीवुड स्टार गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडेन स्क्रीन शेयर करते दिखने वाले हैं। ये ग्लोबल एपिक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज अप्रैल महीने के आखिर में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। ये प्रियंका की दूसरी इंटरनेशनल वेब सीरीज है, इससे पहले एक्ट्रेस मशहूर वेब सीरीज क्वांटिको में नजर आई थीं।
‘सिटाडेल’ में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन दोनों जासूस एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा, नादिया सिंह की भूमिका निभा रही है। सीरीज के ट्रेलर में देसी गर्ल को जबरदस्त एक्शन सीन करते देखा गया है जो लोगों को काफी पसंद भी आया है। अपनी सीरीज सिटाडेल के लिए प्रियंका और रिचर्ड मैडेन दोनों की काफी एक्साइटेड हैं।