ग्लोबल आइकॉन बनी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। लेकिन काम के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए थे। उनके इन खुलासो के बाद हर को हैरान रह गया था। वहीं, अब देसी गर्ल ने बीते साल सरोगेसी के जरिए हुए बेटी मालती के जन्म पर कुछ बातें की हैं।

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने एग फ्रीजिंग प्रोसेस को लेकर बात की। उन्होंने अपने एग फ्रीज कराने के फैसले पर हाल ही में कहा है कि एग फ्रीज कराने की पूरी प्रोसेस काफी दर्दनाक है और मुश्किल है। बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उम्र के 30वें पड़ाव पर उन्होंने अपने एग फ्रीज कराने का फैसला लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त वो क्वांटिको में बिजी थीं।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘ये प्रक्रिया काफी दर्दनाक है। इसमें करीब महीनेभर तक इंजेक्शन लगते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, दवाएं भी लेनी पड़ती है, जिसके चलते हार्मोंस ऊपर नीचे होते रहते हैं। इसके चलते आपको ब्लोटिंग हो सकती है।’

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, ‘इन सभी मुश्किलों के बाद भी ये प्रक्रिया उन महिलाओं के लिए काफी बेहतर है, जो कुछ वजहों से अपनी उम्र के 30वें दशक में मां नहीं बनना चाहती हैं। ये प्रक्रिया काफी महंगी भी है, इसलिए इसके लिए सेविंग की भी जरूरत पड़ेगी।’

वहीं, बात अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की करें तो, प्रियंका जल्द ही फिल्म ‘लव अगेन’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में दिखाई देने वाली हैं।