बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का परचम लहराने वाली साथ ही आज ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी सीरीज़ ‘सिटाडेल’ से जुड़ी कई पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही वह फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई भी झलक दिखाती रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले बेटी मालती के साथ ग्रॉसरी स्टोर से सामान खरीदते देखी गईं थीं। मालती की तस्वीर को फैंस वैसे ही काफी पसंद करते हैं, और अब एक्ट्रेस ने बेटी की एक और बेहद ही खूबसूरत और क्यूट सी तस्वीर को शेयर किया है।
प्रियंका ने दिखाई कैसी हैं मालती की परफेक्ट मॉर्निंग

प्रियंका ने अपनी खूबसूरत बेटी के साइड फेस की फोटो फैंस के साथ शेयर की है जिसमे उनकी दुलारी नाईट सूट में नज़र आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि मालती बेड पर है, और खिड़की की तरफ देख रही है जिसमे उनका तस्वीर में साइड पोज़ ही कवर हुआ। विंडो से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, ‘परफेक्ट मॉर्निंग।’ लेकिन सबसे खास बात यह है कि मालती इस फोटों में ईयररिंग पहने नजर आ रही हैं। जोकि उनके छोटे-छोटे से कानो में बेहद ही सूंदर लग रहे हैं।
क्यूट बाली पहन नजर आईं मालती

मालती ने सिल्वर-ब्लू कलर में क्यूट बाली पहनी है। इस एक्ससरीज में उनकी क्यूटनेस बढ़ कर सामने आई है, जिस पर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं। बता दें कि मालती का जन्म जनवरी 2022 में हुआ था। प्रियंका और निक सरोगेसी की मदद से मालती के पेरेंट्स बने। एक्ट्रेस ने एक लंबे समय बाद अपनी बेटी की झलक फैंस को दिखाई थी।
प्रियंका चोपड़ा वर्कफ्रंट

हाल ही में एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। यह सीरीज 28 अप्रैल को हिंदी सहित कई भाषाओं में अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई। इसके अलावा एक्ट्रेस की झोली में फरखान अख्तर की ‘जी ले जरा’ फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट और कटरीना कैफ उनकी को-स्टार होंगी।