बी-टाउन में देसी गर्ल के नाम से फेमस प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। प्रियंका की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में पीसी ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों के निर्देशन से दुनिया भर में नाम कमाने वाले रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में ‘सिटाडेल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस वेब सीरीज में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जबरदस्त एक्शन सीन करती दिखने वाली हैं।

इस वेब सीरीज के लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड है और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने 22 साल के फिल्मी करियर में पहली बार उन्हें लीड एक्टर के बराबर फीस मिली है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए अदाकारा ने कहा कि हो सकता है मैं ऐसा बोलने के बाद मुसीबत में पड़ जाऊं लेकिन ये इस बात पर डिपेंड करता है कि मेरी कही हुई बात को कौन देख रहा है।

प्रियंका ने बराबर फीस मिलने को लेकर कहा कि “मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पिछले 22 सालों से काम कर रही हूं। इस दौरान मैंने करीब 70 से ज्यादा फीचर और दो टीवी शो किए। लेकिन सिटाडेल में पहली बार ऐसा हुआ कि मुझे वेतन में समानता मिली। ऐसा मेरे करियर में पहली बार हुआ है। मैं भी बराबर काम करती थी, लेकिन हमेशा ऐसा हुआ कि मुझे कम वेतन दिया गया।”

वेब सीरीज सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा के अलावा रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी अहम रोल में दिखने वाले हैं। इसके ट्रेलर ने अपने एक्शन और ब्रेथ टेकिंग सीक्वेंस से लोगों को हैरान कर दिया है। 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर ये वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। भारत में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिटाडेल रिलीज होगी।