बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनेे रोल के साथ-साथ अपने बेबाक राय देने के लिए भी काफी मशहूर है। एक्ट्रेस की हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म मोनिका ओ मॉय डार्लिंग रिलीज हुई है। फिल्म में राधिका के साथ हुमा और राजकुमार राव भी अहम रोल में है। फिल्म के प्रमोशन में राधिका ने बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। बात बढ़ने के बाद एक्ट्रेस ने अब खुद इसपर सफाई पेश की है। आइए जानें क्या है पूरा मामला।

हाल ही में राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने रोल गंवाने पड़े हैं क्योंकि वे यंग एक्ट्रेसेस को दे दिए गए थे। एक्ट्रेस का ये स्टेटमेंट कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में रहा। जिसके बाद राधिका ने इस स्टेटमेंट को क्लियर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा कि बॉलीवुड में ऐज एक फैक्टर है। लेकिन इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी भी कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं कराई है।

एक इंटरव्यू में जब राधिका ने पूछा गया कि क्या उन्हें लुक्स की वजह से कभी रिजेक्ट किया गया है या किसी यंग खूबसूरत एक्ट्रेस की वजह से उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा है। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि लोग बड़ी कमर्शियल फिल्मों में यंग एक्ट्रेसेस को चाहते हैं। राधिका ने बताया कि, “ऐसे दिन आए हैं जहां आपको बताया गया है कि ‘हां, आपके पास xyz नहीं है’ और हमें xyz की जरूरत है। आप देख सकते हैं कि लोग कितनी सर्जरी करते हैं। एक ऐसी इमेज है जिसका हम पीछा कर रहे हैं और सिर्फ इंडिया में ही नहीं, दुनिया भर में, जिसके खिलाफ बहुत सारी महिलाएं लड़ रही हैं।”

वहीं एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फिलहाल सिनेरियो पर कहा कि, समय के साथ चीजें बेहतर हो रही हैं क्योंकि ब्रांड सभी उम्र और साइज के मेल और फीमेल को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब मैंने इस चीज से काफी स्ट्रगल किया था मैं उन लोगों को भी जानती हूं जो इन चीजों से गुजर रहे हैं। सब आप पर डिपेंड करता है लोग आप पर प्रेशर डालते हैं और फिर आप अपने साथ कुछ ना कुछ करते हैं