हाल ही में टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई थी जिसने सबको हिलाकर रख दिया था। दरअसल कुछ समय पहले ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में नज़र आई एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अक्टूबर 2022 में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तभी से इस केस की जांच में पुलिस जुटी हुई है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया?

ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से हमेशा हस्ती-मुस्कुराती नज़र आने वाली वैशाली ने खुद अपने हाथों अपनी जान ले ली? इन सवालों के जवाब ढूंढ़ने ले लिए पुलिस अभी भी अपनी कार्यवाही कर रही है। लेकिन अब लगता है इस वजह का भी खुलासा हो गया है। अब इस केस की कुछ पर्ते खुलती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल, अब इस मामले को लेकर पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया है, जिसमें एक्ट्रेस की आत्महत्या की वजह का खुलासा हुआ है।

आपको बता दें, पुलिस ने चालान में बताया है कि दिवंगत एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के एक्स- बॉयफ्रेंड और इस केस के आरोपी राहुल नवलानी ने नहाते समय वैशाली का वीडियो बना लिया था। वहीं, जब वैशाली की शादी पक्की हुई तो राहुल ने वैशाली के मंगेतर को वो वीडियो भेज दिया जिससे उनकी शादी टूट गई थी। इसके बाद वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली।

इस वीडियो की बात करें तो ये वीडियो अगस्त 2021 में गोवा में बनाया गया था। दरअसल, कहा जा रहा है कि वैशाली गोवा के एक होटल में 3 दिन तक राहुल के साथ रुकी थी। दोनों गोवा घूमने आए थे और दोनों में शादी की बात भी हुई। इसी दौरान राहुल नवलानी ने वैशाली के वीडियो बना लिए थे। इसके साथ ही अब पुलिस ने वैशाली के मंगेतर इंजीनियर मितेश गौर से भी इस बात को कंफर्म करने के लिए जानकारी मांगी है।

वहीं, बात अगर आरोपी राहुल नवलानी की करें तो राहुल को जमानत मिल चुकी है। हालांकि, इस पर वैशाली के परिवार ने आपत्ति दर्ज करवाई थी लेकिन राहुल को जमानत मिल ही गई। लेकिन अब पुलिस के चालान से एक बार फिर राहुल नवलानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।