बॉलीवुड की बी टाउन ड्रामा क्वीन राखी सावंत आज कल अपने पति आदिल खान संग धोखाधड़ी और मारपीट के मामले ने काफी विवादों में चल रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में राखी ने कहा था कि उनके पति आदिल जल्दी उन्हे छोड़ गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले है।

बता दे क्योंकि मुस्लिम धर्म में चार शादियां करने की इजाजत है और आदिल मुस्लिम बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है। वही राखी ने आदिल पर तंज कसते हुए कहा अगर आदिल अगर मुस्लिम है तो इसका यह मतलब नहीं वो चार चार शादियां करेगा।

अगर आदिल ने मुझसे निकाह किया होता तो आप मुझे तलाक दे सकते थे लेकिन अब नहीं। इसके लिए मैं मोदी जी को सलाम करती हूं जिन्होंने ऐसा ट्रिपल तलाक कानून बनाया। मुझे नहीं पता था कि ये कानून एक दिन मेरे इतने काम आएगा। सिर्फ मैं ही नहीं मेरे साथ-साथ सारी मुसलमान महिलाएं आपको सलाम करती हैं मोदी जी।

आदिल को लेकर राखी ने यह भी दावा किया था कि वो जेल से आने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करेगा। दरअसल यह विवाद शुरु तब हुआ जब 6 फरवरी के दिन राखी ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। अब यह देखना होगा आदिल खान शादी करते है या राखी के साथ उनका समझोता होगा।