ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादीशुदा ज़िन्दगी इस वक्त मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। हाल-फिलहाल में उनकी लाइफ में हाई वोल्टेज देखने को मिल रहा है। राखी और आदिल की कहानी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पहले अचानक राखी की लाइफ में आदिल की एंट्री और फिर सीक्रेट शादी क्या कम थी लोगों को शॉक देने के लिए के बाद में दोनों का कलेश भी देखना पड़ रहा है।

इन दिनों राखी और आदिल की लड़ाई कोर्ट में चल रही है। जहां राखी ने आदिल पर कई संगीन आरोप लगाए हैं वहीं आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच अब राखी सावंत ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिसके बाद उनके फैंस और पूरी देश की जनता हैरान है। आपको बता दें, राखी इन दिनों काफी मुश्किलों से जूझ रही हैं। लेकिन इस दौरान भी राखी मीडिया के सामने आकर रोज़ नए राज खोल रही हैं।

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एकबार फिर अपने मिसकैरेज के बारे में खुलकर बात की है। राखी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘बिग बॉस से बाहर के आने के बाद मेरी मां अस्पताल में भर्ती थीं, फिर उनका निधन हो गया। इसके बाद आदिल ने शादी को लेकर मना किया, तो उसी के बाद से मेरी ब्लीडिंग शुरू हो गई थी और मिसकैरेज हो गया था।’
राखी ने बताया, ‘मेरा इतना बड़ा ऑपरेशन हुआ, मिसकैरेज के बाद आदिल ने सबके सामने बताने से मना किया था। ऑपरेशन के बाद मेरे डॉक्टर ने आदिल को कहा था कि अभी 3 महीने तक आप इंटरकोर्स नहीं कर सकते हैं, लेकिन आदिल नहीं माने, 10 दिन के अंदर वो रुक नहीं पाए, उसके बाद मैं प्रेग्नेंट हो गई थी। लेकिन डॉक्टर ने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो आपकी जान को खतरा है। जब मैं मराठी बिग बॉस में थी, उस दौरान मैं प्रेग्नेंट थी। मैंने वहां भी ये बात बताई थी।’

बता दें कि राखी सावंत जब मराठी बिग बॉस में नज़र आई थीं तब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ज़िक्र किया था। हालांकि उनकी बात को किसी ने भी सीरियसली नहीं लिया। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शायद राखी सच कह रही थी। बता दें कि राखी ने आदिल खान पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप लगाया हैं। राखी सावंत ने इस मामले में सबूत भी पेश किए हैं।