बिग बॉस 14 के घर में कंटेस्टेंट्स ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई राज खोले हैं। फिर वो चाहे विकास गुप्ता हां या फिर देवोलीना भट्टाचार्जी। इतना ही नहीं कंटेस्टेंट्स ने अपनी निजी लाइफ से जुड़े कई किस्से अपने फैंस के साथ साझा किया है। अब इस लिस्ट में राखी सावंत का नाम भी जुड़ गया है।

शो के हालिया एपिसोड में राखी सावंत ने अपने जीवन से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। जिसे सुनकर कोई भी दुखी हो जाए। यह बात उस वक्त की है जब घर में राहुल वैद्य और राखी सावंत बात करते रहते हैं। राहुल राखी से कहते हैं कि उन्हें राखी से बात करना अच्छा लगता है। बस उनकी इसी बात पर राखी भावुक हो जाती हैं और कहती हैं कि जब वह छोटी थीं तब उनकी मां को कैंसर हो गया था और उन्हें अपनी मां के ऑपरेशन के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी।
राखी ने अपने एक फ्रेंड से तब पैसे मांगे तो उसने उन्हें पैसे दे दिए। इस दौरान राखी ने राहुल को बताया कि उन्होंने अपने दोस्त को पैसे लौटाने का आश्वासन दिया,लेकिन उनके दोस्त ने कहा कि उसे पैसे नहीं चाहिए। इस पर राखी अपने दोस्त से मिलने गई। उसने राखी को अपनी महंगी कार के अंदर बुलाया और फिर दरवाजा बंद कर दिया। राखी ने बताया कि वो कार विदेश से मंगाई हुई थी। मुझे नहीं पता था कि यह खुलेगी कैसे? वह नशे में था। मैंने कहा कि मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है। वह अड़ा रहा और कहा कि अपना टॉप उतारो। जब मैंने मना किया तो उसने मुझे कार से धक्का दे दिया।
आगे राखी कहती है मेरी रूह कांप जाती है। ये बात मैंने अपनी मॉम या किसी के साथ भी शेयर नहीं की है। उस रात के बाद मैं कभी भी अकेले नहीं सोती हूं। मुझे डर लगता है। इसके बाद राहुल राखी से पूछते हैं कि तुमने उसका पता क्यों नहीं लगाया और उसे सजा क्यों नहीं दिलवाई? इस बात पर वह कहती हैं,मैं उसे कहां ढूंढती। उसी बीच मेरे पापा को हार्ट अटैक आ गया था और मैं अपनी फैमिली के साथ थी।

बस यह बात कहते ही राखी तेज-तेज रोना शुरू कर देती है। जिसके बाद राहुल उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं और वो राखी को समझाते भी हैं कि किसी भी बुरी याद को अपने साथ मत रखो और लाइफ में आगे बढ़ो। साथ ही अपनी इस बात को किसी और सदस्य के साथ रिपीट मत करना। इस पूरे वक्या के बाद बिग बॉस राहुल और राखी को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। वह राखी से कहते हैं कि आज के बाद घर में अपने पास्ट के बारे में बात ना करें। इसके साथ ही राहुल यह भी कहते हैं वो इस बात को किसी और के साथ साझा नहीं करें।