बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों ढेरो कंट्रोवर्सी से घिरी हुई नजर आ रही हैं। एक के बाद राखी के ज़िन्दगी में नयी समस्याएं पैदा होती जा रही हैं। आए दिन राखी मीडिया के सामने नए-नए खुलासे करते हुए दिखाई देती हैं। वही राखी इन दिनों अपने शादी या कहे तो अपने पति आदिल दुर्रानी को लेकर काफी ज्यादा परेशान दिख रही हैं। ऐसे में आदिल को लेकर राखी ने कुछ ऐसा कर दिया हैं। जिसे सुनकर आप भी शॉक हो जाएंगे।

लगातर आदिल दुर्रानी पर तरह-तरह के आरोप लगाने के बाद अब राखी ने आदिल को आखिरकार हिरासत में भिजवा ही दिया। राखी सावंत ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आदिल दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। अब सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वॉइस नोट सामने आया है। इसमें राखी सावंत कह रही हैं, ‘मेरे घर पर आदिल दुर्रानी अभी मिलने आए थे।

मैंने एफआईआर किया था और पुलिस ने आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार कर लिया है।’ राखी सावंद आगे रोते हुए कहती हैं, ‘ये कोई मीडिया या नाटक नहीं है। मेरी जिंदगी खराब की है इसने। मुझे मारा है, मेरा पैसा लूटा है। कुरान पर हाथ रखकर भी इसने मेरे साथ चीटिंग की है।’ बताते चलें पिछले सप्ताह राखी सावंत ने खुलासा किया था कि आदिल दुर्रानी का शादी के बाद अफेयर चल रहा है। राखी सावंत ने हाल ही में आदिल दुर्रानी की गर्लफ्रेंड के नाम बताया था।
वही अब इतने सारे आरोपों के बाद आदिल ने भी मीडिया के सामने अपना ब्यान देते हुए कहा था की ‘शाहरुख भाई भी आए थे तो कुछ लेकर नहीं आए थे, मैं भी कुछ नहीं लेकर आया था। मैं क्या ही कहूं? जो राखी बोलती है सच है।साथ ही आदिल ने यह भी कहा की राखी कुछ भी कर सकती है।

पावरफुल है ना? अबला नारी पावरफुल है राखी।’ ऐसे में अब लगातार हो रहे आरोप-प्रत्यारोप के कारण जनता भी कंफ्यूज हो गयी है की आखिर कौन सही है और कौन गलत हैं।वही अब इन दोनों के शादी में और क्या नया मोड़ आता है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।