पूरे टीवी जगत में कोंट्रोेर्सिअल क्वीन के नाम से फेवरेट राखी सावंत पति संग बिगड़ते रिश्तो को लेकर काफी सुर्खियों में चलती दिखाई दी। पीछले कुछ महीनो से राखी की निजी ज़िन्दगी में आई सुनामी से तो सब ही वाकिफ थे। कि किस तरह अपने पति आदिल संग राखी के रिश्ते दिन पर दिन बत्तर होते चले गए। यह तक की मामला कोर्ट तक भी पहोचा उसके बाद राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा साथ ही उनके गहने गिरवी रख देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए।
.jpg)
लेकिन अब उन्ही राखी सावंत से जुडी एक और खबर सामने आ रही हैं जिसने सबको हैरान कर दिया हैं। राखी ने खुलासा किया कि वह चाहती हैं कि उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को मैसूर कोर्ट से जमानत मिल जाए। राखी के पति काफी समय से मैसूर जेल में बंद हैं। जिन पर राखी और साथ ही कई और पीड़ित लड़कियों द्वारा धोखाधड़ी और रेप समेत कई आरोप लगाए गए थे। लेकिन अब उन्ही राखी का कहना है कि वह आदिल को माफ तो नहीं कर पाएंगी, लेकिन वह चाहती हैं कि रमजान से पहले आदिल को जमानत मिल जाए।
आदिल को जेल के बाहर चाहती हैं राखी सावंत
.jpg)
बीते दिन राखी सावंत एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई। जिस दौरान पैपराजी से बात करते हुए राखी ने आदिल को जमानत दिए जाने की बात कही। राखी ने कहा, “रमजान आ रहा है. जब मैं नमाज अदा कर रही थी तो मैंने सोचा कि रमजान सभी को माफ करने का पवित्र महीना है. मुझे लगता है कि मैं आदिल को कभी माफ नहीं कर पाऊंगी, लेकिन मैं चाहती हूं कि उन्हें मैसूर कोर्ट से जमानत मिल जाए. मैं उनके लिए एक अच्छी पत्नी थी, लेकिन उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मुझे उनसे इतना प्यार नहीं करना चाहिए था.”
राखी सावंत ने दिया आदिल को ये मैसेज

अपनी बात को पूरा करते हुए राखी ने आगे कहा, “मैं चाहती हूं कि वह जमानत पर बाहर आ जाए. हालांकि, आरोप बहुत गंभीर हैं. मैं मीडिया के जरिए उन्हें एक मैसेज देना चाहती हूं, ‘आदिल, अगर आपको जमानत मिलती है तो आप किसी की जिंदगी बर्बाद मत करना. खुद को बदलने की कोशिश करो और अगर आप अब शादी करते हो तो आप उस शख्स के साथ बुरा बर्ताव मत करना जैसा तुमने मेरे साथ किया.’ मैं उनके पास कभी नहीं लौटूंगी. मैं खुद की जिंदगी को अकेले लीड करना चाहती हूं. मैं उनकी सलामती के लिए दुआ कर रही हूं.”

साथ ही राखी सावंत ने ये भी कहा कि अगर आदिल अपनी गर्लफ्रेंड तनु चंदेल से शादी करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। अब वह अपनी ज़िन्दगी में मूव ऑन कर चुकी हैं और रमजान के पाक महीने में वह अपने मन में कोई बदले की भावना नहीं रखना चाहती हैं और बस खुदा की इबादत में ध्यान लगाना चाहती हैं।