इस वक्त हर किसी निगाहें रणबीर-आलिया की बिग फैट इंडियन वेडिंग पर हैं। मोस्ट एडोरेबल कपल की शादी की तैयारियां जोरो शोरो से शुरू हो चुकी है। अगले कुछ दिनों में रणबीर और आलिया 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं । हर दिन इस कपल की शादी को लेकर नए-नए अपेडट आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में शादी की तारीख से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब दोनों के वेडिंग वेन्यू को लेकर एक नई खबर सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, रणबीर कपूर ने अपनी बिल्डिंग वास्तु में आठ दिनों के लिए बैंक्वेट हॉल बुक किया है। साथ ही अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट का स्टाफ वास्तु बिल्डिंग के बाहर स्पॉट हुआ है। जहां प्री-वेडिंग फंक्शन और रणबीर की बैचलर पार्टी का सेलिब्रेशन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस बैंक्वेट हॉल में 40 से 45 लोग आराम से आ सकते हैं। लेकिन रणबीर ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए कुछ रूल भी रखे है। रणबीर चाहते हैं कि एक टाइम में हॉल में 15 से ज्यादा लोग ना हों।

इसके अलावा रणबीर ने बैंक्वेट हॉल में कम शोर और उसे साफ-सुथरा रखने की हिदायत भी दी है। यानी रणबीर चाहते हैं कि कम लोगों में उनका प्री-वेडिंग फंक्शन शांति और साफ-सफाई के साथ सेलिब्रेट किया जाए। बता दें, वास्तु बिल्डिंग में रणबीर के अलावा, आलिया का भी पांचवें फ्लोर पर अपना एक फ्लैट है, जिसमें वो साल 2019 से रह रही हैं।

रणबीर और आलिया बॉलीवुड के उन कपल में शुमार हैं, जिनकी शाही शादी का हर किसी को इंतजार है। साथ ये भी खबर है कि रणबीर और आलिया की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी। उनकी शादी की रस्में 13-14 अप्रैल से शुरू होंगी। और ये कपल 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगा। इस कपल की रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड के कई सारे जाने-माने सेलेब्स शामिल हो सकते हैं। रणबीर-आलिया की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, ज़ोया अख्तर, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता जैसे सितारो के नाम सामने आ रहे है।
इसके अलावा रणबीर-आलिया शादी के बाद हनीमून के लिये साउथ अफ्रीका जा सकते हैं। अब बस इंतजार है तो दुल्हा-दूल्हन के रूप में देखने का।