रणबीर कपूर को आलिया भट्ट की इस हरकत पर आया गुस्सा, संजय लीला भंसाली से कर डाली शिकायत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

रणबीर कपूर को आलिया भट्ट की इस हरकत पर आया गुस्सा, संजय लीला भंसाली से कर डाली शिकायत

आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि इस फिल्म के चलते रणबीर आलिया से तंग हो गए थे। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने इतनी तैयारी की कि उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को भी काफी कुछ बर्दाश्त करनी पड़ा।

आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि इस फिल्म के चलते रणबीर आलिया से तंग हो गए थे। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने इतनी तैयारी की कि उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को भी काफी कुछ बर्दाश्त करनी पड़ा। प्रोड्यूसर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में खुलकर बताया कि किस तरह आलिया ने अपने किरदार को अपने अंदर उतारा था।
1645091839 253084965 122316866878236 6657555552161530308 n (1)
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट ने एक सीधी सादी लड़की का रोल प्ले किया है, जो बाद में राजनीति में कदम रखती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस को लेकर संजय लीला भंसाली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह असल जिंदगी में भी आलिया भट्ट से ज्यादा गंगूबाई बन गई थी। उसके बॉयफ्रेंड ने मुझसे शिकायत की थी कि वह घर पर भी गंगूबाई की तरह बात करती है।’ 
1645091964 221221084300 61c3407c36c10alia bhatt sanjay leela bhansali gangubai kathiawadi resized
भंसाली ने आगे बताया, ‘ये बिलकुल अपने किरदार के साथ एक हो जाने जैसा है।’ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उस वाक्य के बारे में भी बताया, जब उन्हें यकीन हो गया कि आलिया अपने किरदार में पूरी तरह समा चुकी हैं। डायरेक्टर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह इतनी कमाल की डांसर है। ढोलड़ा में जब उसने डांस किया तो मुझे लगा जैसे एक एक्टर पूरी तरह किरदार में समा गया हो।’
1645091853 273201527 354426003350851 3047700463509985148 n (1)
भंसाली ने कहा कि इस सीन को वह अपनी आखिरी सांस लेते हुए देखना चाहेंगे। उन्होंने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा ‘जैसे आप उसके पार चले गए हैं जो आप असल में हैं। आप अपनी जगह, अपने आप को, कौन आपके सामने खड़ा है, कैमरे और आप कैसे दिखते हैं, क्या महसूस करते हैं जैसी चीजों को भूल चुके हैं। वो किरदार के साथ एक हो चुकी थी और वह सब कुछ दिखा रही थी जिसे उसके किरदार ने झेला और महसूस किया है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।