बॉलीवुड के चार्मिंग रणबीर कपूर का स्क्रीन पर आने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते है रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। बता दें पिछले दिनों फिल्म के गाने ‘तेरे प्यार में’ ने धमाका मचाया था। अब रणबीर पर फिल्माया गाना ‘प्यार होता कई बार है’ रिलीज़ हो गया है। इस गाने में रणबीर जबरदस्त डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे है जोकि लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

यह गाना वैलेंटाइन डे पर फैंस के लिए म्यूजिकल सरप्राइज लेकर आ रहा है, इस गाने की ख़ास बात यह है यह गाना सभी सिंगल्स को डेडिकेटेड है जो प्यार भरे टाइम वैलेंटाइन्स डे पर अकेले है लेकिन इस गाने की ख़ास बात यह है यह गाना सिंगल्स को यह मैसेज भी देता है कि प्यार एक नही बल्कि कई बार हो सकता है, तो निराश होने के बजाए उस दूसरे प्यार की तलाश कीजिए जो आपकी जिंदगी में फिर से बहार ले आए। अब अकेले वैलेंटाइन डे मनाने की आपको जरूरत नहीं है।
वही सांग को शूट करने के लिए एक बड़ा सेट लगाया गया था, इस गाने को कोरियोग्राफ बॉस्को-सीजर ने किया है। साथ ही इस गाने में उनके ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोस्त अनुभान सिंह बस्सी भी दिखाई देने वाले है। वही इस सांग का शानदार म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और आवाज़ अरिजीत सिंह और अमिताभ भट्टाचार्य ने दी है। जो इस वैलेंटाइन पर हर सिंगल्स को काफी पसंद आएगा।
.jpg)
वही फिल्म की बात करे तो फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म हैं, जोकि 8 मार्च को सिनेमा घरो में नजर आएगी। फिल्म की ख़ास बात यह है इस फिल्म का सेट स्पेन और दिल्ली में लगाया गया है। यह प्यार और रोमांस से भरी इस फिल्म को जल्द ही सिनेमा घरो में दिखा जाएगा।