बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहें हैं। बता दें, बीते दिनों रणबीर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म के शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इसी बीच अब रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ का पोस्टर लीक हो गया है। सामने आए इस लुक में काफी खौफनाक नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

आपको बता दें, रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का पोस्टर लीक होते ही उनका लुक देखने को मिल रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर बड़े बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखाई दे रहें हैं। उनके चेहरे पर दिख रहे एक्सप्रेशन से कोई भी खौफ खा सकता है। रणबीर का ये खौफनाक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो वहीं, फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर का लुक देखकर फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि बीते दिनों मेकर्स ने इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था।

इस फिल्म के बारे में बात करें तो करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, आशुतोष राणा, रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला, त्रिधा चौधरी और आहाना कुमरा भी मुख्य किरदार निभा रहें हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर डकैत शमशेरा का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म ‘शमशेरा’ को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘शमशेरा’ के अलावा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और लव रंजन की एक फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आने वाले हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी इस साल 2022 में 9 सितंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी हैं। तो वहीं इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज़ हो चुका है।
वेल, आपको कैसा लगा रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का लुक, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर बताए.