बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों कबीर खान की स्पोर्ट्स बायोपिक ’83’ की शूटिंग में व्यस्त है और ये फिल्म शुरुआत से भी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। रणवीर सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस फिल्म के एक नए किरदार का पोस्टर शेयर किया है।

ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के साल 1983 में विश्वकप के स्वर्णिम सफर की कहानी है। उस दौरान भारतीय टीम ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार वेस्ट इंडीज को हराकर इतिहास रच दिया था।

फिल्म के मेकर्स द्वारा अभिनेता जीवा के इस फिल्म में निभाए गए किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है। रणवीर द्वारा शेयर किये गए इस पोस्टर पर अभिनेता जीवा क्रिकेट शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। जीवा फिल्म में क्रिकेट खिलाड़ी के. श्रीसंत का किरदार पर्दे निभा रहे हैं।
इससे पहले अभिनेता ने ताहिर राज भसीन का पोस्टर शेयर किया था, जो फिल्म में सुनील गावस्कर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कपिल देव के लुक में रणवीर का पहला पोस्टर लोगों को बहुत भाया था, जिसमें वह कपिल के लोकप्रिय शॉट नटराज का पोज देते दिख रहे हैं।
वहीं फिल्म में शाकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ और चिराग पटेल संदीप पाटील की भूमिका में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगी। अभिनेत्री फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं।

बता दें, ’83’ को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली फिल्म है जो तीन भाषाओँ में रिलीज़ हो रही है।
