नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना यूं तो अक्सर अपने लव अफेयर के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस किसी और वजह से लाइमलाइट में आई हैं। रश्मिका मंदाना को लेकर इस वक़्त कई तरह की नेगेटिव खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि एक्ट्रेस को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया है।

वहीं, अब खुद एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात की है। आपको बता दें, रश्मिका मंदाना अब साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया हैं। खैर इससे पहले फिल्म ‘पुष्पा’ में एक्ट्रेस की एक्टिंग देख हिंदी सिनेमा लवर्स एक्ट्रेस के फैन बन गए थे। जिसके बाद अब रश्मिका की पॉपुलैरिटी बेहिसाब बढ़ती जा रही है।

लेकिन इसी बीच उनका नाम कॉन्ट्रोवर्सीज में भी घिरा रहना लगा है। हाल ही में आई खबर के मुताबिक, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही उन्हें बैन करने जा रही है। दरअसल, रक्षित शेट्टी के फैंस रश्मिका मंदाना को बैन करने की मांग कर रहे हैं जिनके साथ एक्ट्रेस की सगाई भी टूट चुकी है। अब कन्नड़ के लोगों का ऐसा मानना है कि रश्मिका ने एक्टर को धोखा दिया है। बस इसी वजह से कई बार रश्मिका को ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन इस बार एक्ट्रेस को बैन करने की डिमांड की गई है।

वहीं, अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। आपको बता दें, रश्मिका हाल ही में हैदराबाद लौटी हैं। ऐसे में मीडिया ने जब यहां उनसे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बैन होने पर सवाल किया तो उन्होंने ट्रोलर्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरी पर्सनल लाइफ में क्या होता है ये मेरे और मेरे साथ जुड़े लोगों के साथ रहता है। ‘कांतारा’ की रिलीज़ के दौरान कुछ लोगों ने मुझ पर बिना बात ओवर रिएक्ट कर दिया। लेकिन मैंने इसे सीरियसली नहीं लिया। यहां तक कि मैंने कांतारा की कास्ट और क्रू को इस सफलता की बधाई देने के लिए मैसेज भी किया था। मैं सिर्फ अपनी बात साबित करने के लिए ये मैसेज लोगों को नहीं दिखा सकती।’

एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया कि वो अभी भी कन्नड़ सिनेमा के लिए आभारी हैं और ऐसी कोई बात नहीं है कि उन्हें कन्नड़ इंडस्ट्री से बैन किया जा रहा है। उन्होंने ये तक कह ड़ाला कि अगर सही ऑफर मिलता है तो वो कन्नड़ फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए भी तैयार है। अब एक्ट्रेस के इस बयान ने उनके फैंस का दिल खुश कर दिया है।