नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन लाइमलाइट बटोरती रहती हैं।लंबे वक्त से एक्ट्रेस का नाम साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जा रहा है। बता दें कि दोनों की मुलाकात फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी। यही से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। और ये दोस्ती फिर लोगों के नज़र में आ गयी। वही अब इन दोनों का रिश्ता दोस्ती से कही ज्यादा भी हो गयी हैं और इस बात को खुद रश्मिका ने स्वीकार भी किया हैं।

दरअसल ‘गीता गोविंदम’ फिल्म से फेमस हुई दोनों की जोड़ी को लोग आज भी ढेरो प्यार देते हैं। लेकिन लोग कही न कही ये भी जानना चाहते हैं इन दोनों के बीच का रिश्ता हैं कैसा। तो अब इस सवाल का जवाब खुद रश्मिका ने ही दे दिया हैं। जहां एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की- वह रक्षित शेट्टी के साथ अपने रिश्ते को खत्म होने का दर्द झेल रही थीं तब देवरकोंडा ने उनका बहुत साथ दिया।

रश्मिका ने कहा कि उस मुश्किल वक्त में विजय देवरकोंडा ने उनकी काफी अच्छे से देखभाल की और उन्हें एक कंफर्ट जोन दिया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि विजय देवरकोंडा की मदद के बाद ही उन्हें यह अहसास हुआ कि इस सब से परे भी एक दुनिया है, जो उन्हें गले लगाने का इंतजार कर रही है।

वही विजय को लेकर रश्मिका का कहना हैं की वह एक सिंपल शख्स हैं, जो अपनी दुनिया में खुश रहता है। रश्मिका का कहना है, ‘गीता गोविंदम’ के दौरान हम सिर्फ दोस्त थे, लेकिन एक ऐसी चिंगारी थी, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते थे।वही रश्मिका ने ये भी बताया था की एक बार मैंने विजय से अपने प्यार का इजहार भी किया था।

लेकिन उस वक़्त वो थोड़ा झिझक रहे थे। लेकिन रश्मिका ने ये भी कहा की मुझे पता हैं की विजय के मन में भी मेरे लिए एक सॉफ्ट कार्नर हैं। तब उन्होंने स्वीकार कर लिया कि जिस तरह से हमारा प्यार पनपा है, उससे हम खुश हैं।वही रश्मिका ने कहा की विजय रक्षित से बिलकुल अपोजिट व्यक्ति हैं।

उन्हें लोगों की रिस्पेक्ट करने आती हैं। वो मेरे काम और मेरे करियर की कदर करते हैं। और कभी इसे छोड़ने की बात नहीं करेंगे। विजय बहुत ही खुले मिजाज के आदमी हैं और सबसे अच्छी बात ये हैं को वो जैसे हैं वैसे ही रहना चाहते हैं। कभी खुद को बदलना नहीं चाहते हैं।