स्टार कपल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सेलिब्रिटी कपल्स में अनुष्का और विराट की जोड़ी को फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से जुड़ी छोटी-छोटी बात चर्चा का विषय बन जाती है। जहां विराट कोहली को क्रिकेट लवर्स अपना आइडल मानते है। वहीं अनुष्का बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।

ऐसे में कपल की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। ये कपल जहां भी जाता हैं इनकी एक झलक पाने के लिए वहां फैंस की भीड़ जमा हो जाती है। इस बार भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। इंटरनेट पर कपल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों स्टार्स भीड़ के बीच घिरे दिखाई दे रहे हैं। मगर इस दौरान लोग भारी संख्या में उनकी कार के पास खड़े है।

दरअसल, इन दिनों विराट कोहली आईपीएल में बिजी है मगर बिजी होने के बावजूद को टाइम निकालकर अपनी वाइफ के साथ लंच डेट पर पहुंचे थे। हाल ही में दोनों ने बैंगलोर के सीटीआर मल्लेश्वरम होटल में साउथ खाने का लुत्फ उठाया। मगर जैसे ही दोनों खाना खाकर होटल से बाहर निकले तो उन्हें फैंस की भीड़ ने घेर लिया। ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ के फेमस प्लेयर विराट और उनकी वाइफ अनुष्का के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए लोगों ने उनकी कार को ही घेर लिया।

इस दौरान क्रिकेटर के बॉडीगार्ड्स के लिए भी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि फैंस की भीड़ ने विराट कोहली और अनुष्का को घेर लेते है और फैंस आरसीबी-आरसीबी के नारे लगाने लगते हैं। ऐसे में अनुष्का शर्मा के लिए गाड़ी तक पहुंचना मुश्किल हो गया। तब पांच छह गार्ड्स ने मिलकर भीड़ को साइड किया और कपल गाड़ी तक पहुंचा। इसके बाद विराट और अनुष्का वहां से रवाना हुए।
Salute to Bengaluru people the way they idolise Anna Virat Kohli and RCB Team.♥️🫡 pic.twitter.com/4G8xbpCyX6
— Virat⁷⁵ 🇮🇳 (@virat_anushka) April 22, 2023
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं, अब लंबे ब्रेक के बाद अनुष्का जल्द ही महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बॉयोपिक में लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म थियेटरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।