फिल्म अभिनेता और सांसद सन्नी देओल की वास्तविक उम, क्या है, यह रहस्य गहराता जा रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव के हलफनामे में उन्होंने अपनी उम, 59 साल बताई थी, लोकसभा वेबसाईट पर उनकी उम, 61 साल बताई जा रही है और वीकीपीडिया में 63 साल।
.jpg)
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील हेमंत कुमार के अनुसार लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर सन्नी के बायो-डाटा में उन्होंने अपनी जन्म तिथि 19 अक्टूबर 1957 दर्शाई गयी है।
.jpg)
दो महीने पहले ही चुनावी नामांकन के साथ जब सन्नी ने जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें उन्होंने अपनी उम, 59 साल बताई है जिससे उनका जन्म साल 1959 बनता है।
.jpg)
जबकि इंटरनेट पर उपलब्ध वीकीपीडिया में, जिसमें सभी सेलिब्रिटीज का संक्षिप्त जीवन परिचय दर्शाया जाता है, में सनी देओल का जन्म दिन 19 अक्टूबर, 1956 बताया जा रहा है। इसके अलावा कई समाचार-पत्रों एवं फिल्म पत्रिकाओं में उनका जन्म वर्ष 1956 ही बताया जाता रहा है।
.jpg)
सनी ने अपने चुनावी एफिडेविट में इसके विपरीत अपनी आयु 59 वर्ष बताई है एवं लोकसभा के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार उनकी आयु 61 वर्ष है, जिससे इस बात का भ्रम उत्पन्न होता है की उनकी वाकई असल उम, क्या है?
.jpg)
गुरदासपुर से नामांकन दाखिल करते समय सन्नी देओल ने अपना नाम अजय सिंह धर्मेंद, देओल बताया था लेकिन मतदान से मतदान से ठीक पहले गुरदासपुर के उपायुक्त एवं चुनाव अधिकारी ने श्री देओल की अर्जी पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर उनका नाम सन्नी देओल कर दिया।

चुनाव जीतने का प्रमाणपत्र भी उन्हें इसी नाम से दिया गया तथा इसी नाम से उन्होंने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। एडवोकेट कुमार के अनुसार चुनाव आयोग ने उनकी अर्जी गुरदासपुर उपायुक्त को भेजी है और जानकारी देने को कहा है।