शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म पठान रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी। पठान का टीजर और सॉन्ग रिलीज हो चुके है जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं इस पठान को भारत अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है।

इस फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं। मगर अभी तक जॉन के किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं दी गई थी। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज बनाने के लिए मेकर्स फिल्म को लेकर धीरे-धीरे अपडेट दे रहे हैं। वहीं शाहरुख और दीपिका के कैरेक्टर की झलक दिखाने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म से जॉन के किरदार से पर्दा हटा दिया है।

वैसे फिल्म से जॉन अब्राहम का लुक तो काफी पहले ही सामने आ चुका है जिसमें वो फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे थे। वहीं अब वाईआरएफ ने ‘पठान’ का ज्यूकबॉक्स रिलीज किया है जिसमें दिलचस्प रूप से ‘पठान’ का थीम ट्रैक और जिम थीम ट्रैक शामिल है। इसके सामने आने के बाद ही फैंस को पता चला है कि फिल्म में जॉन अब्राहम जो फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले है उनके किरदार का नाम जिम है।

इसी के साथ हाल ही में फिल्म निर्देषक सिद्धार्थ आनंद ने पठान से जॉन अब्राहम के किरदार को लेकर बताया कि जॉन फिल्म में सुपर स्लिम अवतार में दिखने वाले हैं। पठान के डायरेक्टर ने जिम यानि जॉन के कैरेक्टर को लेकर कहा, ‘मेरा हमेशा से इस बात में विश्वास रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन हीरो के प्रोजेक्शन से बड़ा होना चाहिए। विलेन जब बड़ा दिखेगा तभी उनके बीच की लड़ाई शानदार हो सकती है और जब शाहरुख जॉन से भिड़ते हैं तो उनके बीच एक असाधारण लड़ाई होती है।’

‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख और जॉन के बीच एक से बढ़कर एक एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं। वहीं दीपिका पादुकोण भी पठान में अपने अब तक के सबसे बोल्ड अवतार में दिखाई देंगी। वहीं फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका के हॉट एंड ग्लैमरस अवतार ने फैंस को चौंका दिया है।