बॉलीवुड स्टार्स और डायरेक्टर के बीच आए दिन अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं। मगर इस बार साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर और पॉपुलर एक्ट्रेस के बीच मनमुटाव की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ‘कांतारा’ मूवी के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी और पुष्पा द राइज से देश और दुनिया में अपना नाम करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर पिछले कुछ हफ्ते से खबर आ रही है कि इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

दरअसल, साल 2016 में डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म किरिक पार्टी से रश्मिका मंदाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने अपनी डेब्यू फिल्म किरिक पार्टी की सक्सेस के बारे में खुलकर बात की। मगर इस दौरान अदाकारा ने एक बार भी ना तो प्रोडक्शन हाउस और ऋषभ शेट्टी का नाम लिया।

रश्मिका की इस हरकत को कई फैंस ने काफी अपमानजनक बताया था और साथ ही एक्ट्रेस को जमकर खरीखोटी भी सुनाई थी। वहीं अब रश्मिका के बयान और उस पर फैंस की प्रतिक्रिया पर फेमस एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है। रश्मिका मंदाना के कॉमेंट पर रिएक्ट पर ऋषभ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने कहा, ‘आप माइंड मत करिए। बहुत सारे आर्टिस्ट को हम लोग लेकर आए, और हमको बहुत सारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने मौका दिया है, तो वैसे ही लिस्ट में रहेंगे। आगे कुछ नहीं बोलते।’ बता दें कि किरिक पार्टी साल 2016 की सबसे हिट कन्नड़ मूवीज में से एक थी। इस मूवी से रश्मिका मंदाना ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और वो फेमस हो गई थीं। इसमें संयुक्ता हेगड़े और अच्युत कुमार ने भी अहम किरदार निभाया था।

रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में रश्मिका के साथ पहली बार बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। दोनों की ये साथ पहली फिल्म है जो 20 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसके बाद से पाकिस्तान में सिद्धार्थ के लुक को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।