हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वह ईडियट्स के सीक्वल पर बात छेड़ते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की एक तस्वीर दिखाई गई थी। करीना ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि 3 ईडियट्स का सीक्वल बन रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस एक्साइटेड हो गए और तभी से फिल्म के अगले पार्ट पर कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि अब साफ हो चुका है कि क्या सच में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है।

3 ईडियट्स की चर्चा इसलिए भी तेज हो गई, क्योंकि करीना के बाद फिल्म में नजर आए बोमन ईरानी, जावेद जाफरी, मोना सिंह और ओमी वैद्या का भी इसपर रिएक्शन सामने आया था। सभी की बातों को सुनकर बिल्कुल ऐसा लग रहा था कि जैसे 3 ईडियट्स का दूसरा पार्ट आ रहा है। और बस इसी बीच अब आमिर, माधवन और शरमन, तीनों का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में क्रिकेटर्स भी आये नज़र
सामने आए वीडियो में तीनों एक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आ रहे हैं। सामने बैठे मीडिया के लोग भी 3 ईडियट्स के सीक्वल को लेकर ही सवाल-जवाब करते हुए दिखे। तो वहीं फिर तीनों अभिनेता कहते हैं कि क्रिकेटर्स आज कल एक्टिंग कर रहे हैं, विज्ञापन में नजर आ रहे हैं, इसलिए जब वो एक्टिंग में बिजी हैं तो उन्होंने सोचा कि जब क्रिकेटर्स एक्टिंग कर रहे हैं तो वो लोग क्रिकेट कर लें।

वीडियो में आगे भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या समेत और भी कई खिलाड़ी नजर आते हैं। वहीं रोहित शर्मा कहते हैं, “लगान में क्रिकेट खेलकर कोई क्रिकेटर्स नहीं बन जाता है यार.” तो वहीं आमिर खान बोलते हैं, “एड में एक्टिंग करके कोई एक्टर नहीं बन जाता.” रोहित शर्मा के अलावा बुमराह, साथ ही दूसरे क्रिकेटर्स भी आमिर, माधवन और शरमन जोशी का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. तो वहीं ये तीनों मिलकर क्रिकेटर्स का मजाक बना रहे हैं। और बस यही क्रिकेट जगत और बॉलीवुड जगत के बीच जंग सी छिड़ती हुई दिखाई पड़ती हैं।
3 ईडियट्स के सीक्वल में हैं कितनी सच्चाई?

इस वीडियो के सामने आने के बाद साफ हो जाता है कि 3 ईडियट्स का सीक्वल नहीं आ रहा है, बल्कि, ये तीनों एक्टर्स एक विज्ञापन के लिए साथ आए हैं। बता दें, 3 ईडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म उस दौरान बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी।