अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछले कुछ वक्त से अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच सुष्मिता सेन ने अपनी दोनों बेटियों रेने और अलीसा संग डांस करते हुए एक बेहतरीन वीडियो पोस्ट की है। वहीं उनकी इस वीडियो पर सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है।

वहीं अब सुष्मिता और उनकी बेटियों के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। मलूम हो की सुष्मित सेन ने पिछले महीने रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा कर चुकीं है। इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके लिखा था कि उनका रिलेशनशिप खत्म हो चुका है लेकिन दोस्ती हमेशा रहेगी। खैर, अब दोनों के बीच सब कुछ ख़त्म होने के बाद एक्ट्रेस के इस वीडियो पर रोहमन के कॉमेंट पर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं।

वर्कआउट का मन नहीं तो डांस करें
सुष्मिता दें ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। वहीं एक्ट्रेस का उनकी बेटियों संग उनका ये लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुष्मिता, रेने और अलीसा डांस मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन लिखा, अगर वर्कआउट करने का मन नहीं है तो आइए डांस करते हैं। अपने दिल की सुनिए, अपनी बीट को फॉलो कीजिए अपनी खुद की धुन पर मटकिये कार्डियो हो गया।
सुष्मिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। वीडियो पर एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड ने उनकी छोटी बेटी कि तारीफ करके कमेंट में लिखा, अलीसा ही अलीसा है हर जगह। रोहमन के कॉमेंट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, आप एक प्यारे इंसान हैं जिसका दिल बहुत प्योर है।

बताते चले, रोहमन से ब्रेकअप अनाउंस करने के बाद सुष्मिता इंटरनेट पर जमकर एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लाइव सेशन में कहा था कि वह प्यार से ऊंचा दर्जा सम्मान को देती हैं। साथ ही कहा था कि सम्मान के बिना प्यार नहीं हो सकता। अगर सम्मान है तो प्यार के वापस आने की उम्मीद रहती है।