बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बेलबॉटम का गाना ‘सखियां 2.0’ रिलीज हो गया है। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बेलबॉटम जासूसी थ्रिलर है। बेल बॉटम में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। फिल्म का दूसरा गाना सखियां 2.0 रिलीज हो गया है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये गाना पोस्ट करके इसके कैप्शन में लिखा, सखियां 2.0 की वाइब्स आपको फील करवाने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। ये सॉन्ग आउट हो चुका है। इस गाने में अक्षय के साथ वाणी कपूर का रोमांटिक डांस देखने मिल रहा है। यह गाना सखियां का रीमेक सॉन्ग है जिसे मनिंदर बटर और जारा खान ने आवाज दी है। गाने का कम्पोजिशन भी मनिंदर बटर का ही है।
Can’t wait for you guys to feel the Sakhiyan2.0 vibe, song out now https://t.co/Y7EGKRToaY#SakhiyanBellbottom @saregamaglobal @vashubhagnani @vaaniofficial @tanishkbagchi #ManinderButtar @TheZaraKhan @babbu154 @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms pic.twitter.com/kNxJ9CQkL6
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2021
बताया जा रहा है कि फिल्म बेल बॉटम वर्ष 1984 में हुए प्लेन हाईजैक की एक असल घटना पर आधारित है। लगातार पांचवे हाईजैक के बाद भारत सरकार ने रॉ के इस ऑपरेशन के लिए एक खूफिया जासूस को हायर किया था जिसका कोड नाम बेल बॉटम था।

इन हाइजैक में लगभग 210 यात्रियों को बंदी बनाया गया था। फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं। फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है। बेल बॉटम 19 अगस्त को रिलीज होगी।