बॉलीवुड के
भाईजान यानि सलमान खान की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। सलमान को कभी उनके दबंग स्टाइल
में तो कभी हंसते-मजाक करते देखा गया है और उनके हर एक अंदाज को उनके फैंस काफी
पसंद करते है,लेकिन इस बार सलमान खान थोड़ा भावुक होते नजर आ रहे है। हैरानी की
बात ये है कि सलमान अपनी किसी बात पर नहीं बल्कि एक्टर अक्षय कुमार को रोता देखकर इमोशनल
हो गए हैं।
सलमान खान एक ऐसे
एक्टर है जो अक्सर मस्त अंदाज में रहना पसंद करते है और बहुत कम मौके पर ही उन्हें
भावुक होते देखा गया है। ऐसे में जब उन्हें अक्षय कुमार को लेकर इमोशनल होते देखा
गया तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने दिल में क्या महसूस कर रहे
होंगे। दरअसल, सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अक्षय कुमार का थ्रोबैक
वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने बेहद इमोशनल नोट लिखा है।
अक्षय कुमार के
इस थ्रोबैक वीडियो में अक्षय काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार अपने
आंसूओं को रोक नहीं पा रहे है। सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने जो अभी देखा है मैंने सोचा कि मुझे भी
इसे शेयर करना चाहिए, गॉड ब्लेस यू
अक्की। यह बहुत ही अमेजिंग है यह देखकर बहुत अच्छा लगा, फिट रहें काम करते रहे हैं. ईश्वर हमेशा आपके साथ रहे।’
कुमार का ये वीडियो रक्षाबंधन के समय का है। वीडियो में अक्षय अपनी बहन का ऑडियो
मैसेज सुनकर काफी इमोशनल हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू छलक उठे थे। वीडियो में
अक्षय की बहन उनसे कहती है, ‘मुझे किसी से बात
करते हुए याद आया कि राखी का त्योहार 11 अगस्त को है आप अच्छे और बुरे, हर समय मेरे साथ खड़े रहे। एक पिता होने से और एक भाई से दोस्त तक तुमने मेरे लिए हर भूमिका निभाई, हर चीज के लिए धन्यवाद‘।

अक्षय कुमार अपनी बहन की इन
बातों को सुनकर काफी भावुक हो गए थे और उस दौरान उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ
था। इसी वीडियो को सलमान खान ने दोबारा से शेयर करते बेहद दिल छू लेने वाला नोट
लिखा है।