बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर एक्टर के सिर पर मौत की तलवार लटक रही है। अब एक बड़े गैंगस्टर ने भाईजान को जान से मारने की धमकी दे डाली है। सबसे हैरत की बात तो ये है कि जेल में बैठे शख्स में कानून का ज़रा भी खौफ नहीं है, शायद इसीलिए उस गैंगस्टर ने जेल की सलाखों के पीछे से दबंग खान को डेथ थ्रेट दिया है।

आपको बता दें, सलमान खान को मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाला ये गैंगस्टर कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दिए एक इंटरव्यू में अब कई ऐसी बातें कही है जो वाकई डरा देने वाली हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या मैंने नहीं, गोल्डी बराड़ ने करवाई थी। उसने इस इंटरव्यू में ही सलमान खान को फिर से धमकी दी है।

लॉरेंस बिश्नोई ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘काले हिरण के शिकार मामले में हमारे समाज के सामने माफी मांग लें, नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा। उन्होंने हमारे समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है। अगर हमारा समाज माफ कर देता है तो फिर हमारा कोई लेना-देना नहीं है। बीकानेर से आगे हमारा मंदिर पड़ता है। वहां पर वो आकर माफी मांगे।’

लॉरेंस ने आगे कहा, ‘मेरे मन में सलमान के लिए बचपन से गुस्सा है। हमारे इलाके में हम हरे पेड़ तक नहीं कटने देते और इसने तो जीव की हत्या की है। जिस एरिया में सबसे ज्यादा बिश्नोई कम्युनिटी के लोग हैं, वहां आकर काले हिरण का शिकार किया। कभी न कभी हम उनका अहंकार तोड़ देंगे। सलमान ने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे। हम सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे।’
.jpg)
आपको बता दें, लॉरेंस से जब पूछा गया कि क्या सलमान खान को वो शोहरत के लिए मारना चाहता है? तो उसने जवाब दिया कि नाम बड़ा करने के लिए ही मारना होता तो शाहरुख खान को मार देते। जुहू बीच पर कम लोग नहीं घूमते हैं, किसी को भी उठा लेते। सलमान ने ठीक नहीं किया है, उसने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। वहीं, लॉरेंस ने कहा कि उसने सलमान को धमकी वाली कोई चिट्ठी नहीं भेजी है।