बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में सलमान खान ने 4 साल के बाद ईद के मौके पर अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज की थी। जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छे रिस्पांस नहीं मिल पाए थे। ऐसे में अब भाईजान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी हैं। जहां फिल्म शूटिंग से अब सलमान को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। जिसे सुनकर सलमान के फैंस निश्चित तौर पर मायुश ही होने वाले हैं।

दरअसल हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की हैं। जिसमे सलमान के बैक पर बैंडेज बंधे हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। टाइगर जख्मी है। #टाइगर3’। सलमान खान की तस्वीर में आप देख सकते है कि वह कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं और उनकी पीठ पर बैंडेज लगे हैं।
बता दे की अब सलामन के इस पोस्ट को शेयर करते के साथ ही उनके फैंस काफी ज्यादा चिंतित हो गए हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ही की- ‘जख्मी टाइगर और भी ज्यादा खतरनाक होता है’,

.jpeg)
.jpeg)

तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ही की- ‘हज़ार करोड़ का क्लब टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं’, वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया है की- ‘इस खूबसूरत से टाइगर का कोई शिकार नहीं कर सकता’ वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर फैंस लगातार सलमान का हौसला अफजाई करते दिख रहे हैं।

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं। बता दे की सलमान कहँ के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलामन खान की फ्रेंचाइसी टाइगर और टाइगर ज़िंदा है बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल दिखाई थी। ऐसे में अब इसके तीसरे पार्ट से भी लोगों की काफी ज्यादा उमीदे जुडी हुई हैं।