सलमान खान इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी मल्टी स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है। मगर ये फिल्म भाईजान की बाकि फिल्मों की तरह दर्शकों का दिल जीत पाने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म का प्रदर्शन पर बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास देखने को नहीं मिला। इसी बीच सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे।

भले ही सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी पर कोई असर नहीं पड़ने वाले हैं। सलमान खान के फैंस एक्टर की फिल्म टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुल्तान एक्टर को एक्शन करता देखने के लिए फैंस हमेशा ही सुपर एक्साइटेड रहते हैं। इसी बीच खबर है कि सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म की स्किप्ट को हरी झंडी दिखा दी है।

साल 2021 में खबर सामने आई थी कि सोहेल खान अपने बड़े भाई सलमान खान के साथ फिल्म शेर खान बनाने की प्लॉनिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को कई जानकारी भी सामने आई थीं मगर फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। मगर अब एक बार फिर शेर खान को लेकर सुगबुगाहट शुरु हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि सोहेल ने अपनी इस मच-अवेटेड फिल्म की स्किप्ट पूरी कर ली है।

शेर खान की कहानी पूरी करने के बाद सोहेल ने फिर से इसे लेकर सलमान से बात की है और खास बात ये है कि भाईजान ने भी इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है। शेर खान पर साल 2012 में बातचीत हुई थी लेकिन इस टाइम VFX से भरी फिल्मों का ट्रेंड इंडस्ट्री में शुरु नहीं हुआ था इसलिए ये फिल्म उस टाइम ठंडे बस्ते में चली गई थी। अगर ये फिल्म बनती है तो ये सलमान और सोहेल की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी।

इन दिनों VFX से लदी फिल्मों का ट्रेंड बॉलीवुड फिल्मों में बढ़ता जा रहा है और कई बार तो ये ही फिल्म को हिट कराने का एकमात्र कारण भी बना है। ऐसे में सोहेल खान और सलमान दोनों को लगता है कि शेर खान को इस टाइम दर्शकों के बीच लाना सबसे सही टाइम होगा। खबर है कि VFX इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत होंगे। अब तक दर्शक हिंदी फिल्मों में इस तरह के स्पेशल इफेक्ट से रूबरू नहीं हुए होंगे।

बता दें कि सोहेल खान इससे पहले भाई सलमान की ‘औजार’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हेलो ब्रदर’ और ‘जय हो’ जैसी 4 फिल्मों के निर्देशन की कमान संभाल चुके हैं। इन सभी फिल्मों ने दर्शकों का खूब दिल जीता था और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। सोहेल खान ने बतौर निर्देशक नहीं बल्कि एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। मगर अरबाज की तरह सोहेल भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं हुए।

सलमान खान को लेकर एक खबर ये भी है कि वो कुछ-कुछ होता है के 25 साल बाद करण जौहर की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। हाल ही में भाईजान ने खुद खुलासा किया है कि करण जौहर उन्हें अपनी एक्शन फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं। सलमान के इस ऐलान के बाद ये बात तय मानी जा रही है कि सलमान जल्द ही करण जौहर की अगली फिल्म में लीड रोल करते दिखेंगे।