बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई है मगर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में भाईजान दुबई पहुंचे थे। सलमान की दुबई ट्रिप की कई सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसी बीच अब एक्टर की एक नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो एक बच्चे के साथ पोज देते दिख रहे हैं।

खास बात ये है कि सलमान खान के साथ फोटो क्लिक कराने वाला ये बच्चा फेमस इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का बेटा इजहान है। दुबई में सानिया के बेटे इजहान ने सुपरस्टार सलमान खान संग फोटो क्लिक कराई है। बच्चों के साथ भाईजान का हमेशा ही अलग बॉन्ड देखने को मिलता है और सलमान और इजहान की ये फोटो भी काफी प्यारी लग रही है।

सामने आई फोटो में सलमान खान ब्लू जीन्स ब्लैक टी-शर्ट और सर पर ब्लैक कलर ही कैप लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं, सानिया मिर्जा के बेटे इजहान फिरोजी कलर की ड्रेस सलमान के साथ बैठे में दिख रहे हैं। सलमान ने इजहान के सिर पर अपना सिर भी लगाया हुआ है। इजहान ही नहीं बल्कि इस दौरान भाईजान ने सानिया की बहन अनम मिर्जा संग भी फोटो क्लिक कराई है।
अनम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो स्लाइड शेयर किया है जिसमें सलमान खान उनके और इजहान संग फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अनम ने कैप्शन में लिखा, ‘पीओवी: दुबई में 24 घंटे… आने वाले वीक में टफ वर्क के बाद रिचार्ज किया गया।’ सलमान संग पोज देते हुए अनम वाइट टी-शर्ट और चश्मा लगाए दिखाई दे रही हैं। हालांकि इस दौरान सानिया मिर्जा कहीं नजर नहीं आ रही हैं।

बता दें कि टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की काफी बड़ी फैन हैं। कई बार वो खुद सलमान खान के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर चुकी हैं। सानिया मिर्जा जब फराह खान के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में आई थी, उस दौरान सानिया ने ये बात कुबूल की थी कि वो सलमान खान से प्यार करती हैं।