सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खबरों में बने हुए हैं। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा पा रही हो लेकिन भाईजान की फैन फॉलोइंग पर इसका जरा भी असर नहीं पड़ रहा है। इसी बीच सलमान खान ने अभी हाल ही में एक चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ के साथ उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

इसी के साथ उन्होंने फिल्म पठान की सक्सेस का क्रेडिट लेने से इंकार कर दिया है। शाहरुख खान स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इंडिया ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पठान ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। विवादों में घिरे रहने के बावजूद किंग खान और दीपिका पादुकोण की पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लकबस्टर साबित हुई थी।

अपने खास दोस्त शाहरुख खान की कमबैक फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था। भाईजान के कैमियो ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे और किंग खान के साथ-साथ भाईजान के फैंस भी भारी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे थे। करण-अर्जुन की इस जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम स्टारर पठान मं सलमान के कैमियो ने लाइमलाइट बटोरी थी।

हर किसी की जुबान पर पठान देखने के बाद बस एक ही नाम था और वो नाम बॉलीवुड टाइगर सलमान खान का था। पठान में सलमान ने अपने फेमस किरदार टाइगर बनकर एंट्री मारी थी। फिल्म में शाहरुख और सलमान को साथ में एक्शन करते भी देखा गया था। ऐसे में पॉपुलर चैट शो के दौरान जब सलमान खान को फिल्म पठान की सक्सेस का क्रेडिट दिया गया तो भाईजान ने इसे लेने से साफ इंकार कर दिया। पठान का श्रेय देने पर सलमान ने कहा कि कोई भी फिल्म की सफलता के लिए शाहरुख खान से श्रेय नहीं ले सकता है।

चैट शो के दौरान सलमान खान से जब पूछा गया कि क्या पठान की सफलता में उनकी कोई भूमिका है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी हिट है। शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा से इसका श्रेय कोई नहीं ले सकता है। शाहरुख ने बहुत अच्छा काम किया है, उनके फैंस लंबे समय से उनकी फिल्म देखने का इंतजार कर रहे थे और ये सही समय पर आई।’

बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान इसी साल 25 जनवरी को थियेटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी। फिल्म में सालों बाद एक्टर जॉन अब्राहम ने विलेन जिम का रोल प्ले किया था। जॉन के एक्शन अवतार को फैंस ने काफी सराहा था। फिल्म के गाने बेशरम रंग पर काफी बवाल भी हुआ था।