बॉलीवुड के के दबंग एक्टर सलमान खान 13 मई को कोलकाता अपने लाइव कॉन्सर्ट को करने जा रहे हैं। वह ईस्ट बंगाल ग्राउंड में ‘दबंग द टूर रीलोडेड’ नाम के एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। जिसे पहले ही सलमान पर आयी मुश्किलों के चलते टाला जा रहा था। कोलकाता आने के बाद सलमान खान ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की योजना बनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता आने के बाद सलमान खान कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। लेकिन इस बीच सलमान को फुल सिक्योरिटी सर्विसेज के साथ वहां तक पहुंचाया जायेगा।

बता दें कि फिल्म स्टार शाहरूख खान को ममता बनर्जी ने बंगाल का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। वह इसके पहले कई बार ममता बनर्जी से मुलाकात कर चुके हैं और हाल में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी अमिताभ बच्चन के साथ उपस्थित थे। और अब सलमान भी उनसे मुलाकात करने को बिलकुल तैयार हैं।
कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए निकलेंगे सलमान
KOLKATA get ready for DA-BANGG THE TOUR – RELOADED @sohailkhan entertainment @thejaevents.@patel_jordy #AadilJagmagia
#SonakshiSinha @asli_jacqueline @hegdepooja @PDdancing #AayushSharma @manishpaul03 @guruofficial#whatsindnamekolkata#refinery091 #jjustlive pic.twitter.com/QoLV52Andj— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 8, 2023
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने ट्वीट किया, “सलमान खान 13 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर जाएंगे. सलमान खान उनसे मिलने के बाद ईस्ट बंगाल मैदान में मेगा शो करेंगे.”

अभिनेता सलमान खान करीब 14 साल बाद कोलकाता आ रहे हैं। सलमान के आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजामो को भी ध्यान में रखा जा रहा हैं। उनके साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और हर एक पर कड़ी निगरानी भी। कोलकाता पुलिस भी सतर्क है। जिसके चलते कई विशेष इंतेजाम किये गये हैं।

सलमान खान कोलकाता में भी कड़ी पुलिस सुरक्षा में रहेंगे। हाल के दिनों में उन्हें जान से मारने की इतनी धमकियां मिली हैं कि कई कारणों से सलमान की कोलकाता यात्रा में देरी हुई। लेकिन अब इस इवेंट को फाइनली फिक्स कर दिया गया। इसके पहले कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन वह रद्द कर दिया गया था।
सलमान खान दबंग, ‘द टूर रीलोडेड’ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

सलमान खान को ईस्ट बंगाल के अधिकारियों ने आमंत्रित किया है। सलमान के इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान के कार्यक्रम में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े, प्रभुदेवा, गुरु रंधावा और कई अन्य भी उपस्थित रहेंगे।

सलमान का ‘दबंग, द टूर रीलोडेड’ शो शनिवार शाम 6 बजे से ईस्ट बंगाल ग्राउंड में शुरू होगा। सलमान ने कोलकाता दौरे के बारे में एक वीडियो बनाया और उसे लेकर ट्वीट भी किया है।

कोलकाता दौरे को लेकर भाईजान के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान का कोलकाता में बहुत दिनों के बाद लाइव शो होगा। सलमान के शो की टिकट की न्यूनतम कीमत 699 रुपये से लेकर 4000 रुपए तक की हैं।