बिग बॉस 14 में आज वीकेंड का वार एपिसोड होगा और इस एपिसोड की खासियत ये है की इस दिन सब घरवालों की क्लास लगती है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सबका रिजल्ट कार्ड लेकर आते है। कौन पास हुआ, कौन फेल इसका फैसला भी वही सुनाते है। आज भी यही होने वाली है। आपको बता दे, इस हफ्ते जो फेल हुआ है वो है निक्की तंबोली।

इस बार वीकेंड का वार में देखने को मिलने वाला है की सलमान, राखी सावंत और निक्की तंबोली को फटकराते हुए कैसे उनकी क्लास लगाएंगे। दरअसल, आज के एपिसोड में राखी सावंत और निक्की तंबोली के बीच झगड़े का मुद्दा उठेगा। बीते हफ्ते निक्की ने राखी का बेड साफ करने से मना कर दिया था। जबकि राखी का कहना था कि ये निक्की का काम है तो वो नहीं करेंगी। दोनों के बीच कई बार बहस भी हुई।

अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी सावंत और निक्की तंबोली को सबक सिखाने सलमान खान खुद घर के अंदर जाएंगे और उनका बेड साफ करेंगे। सलमान खान को घर के अंदर देख सभी कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं। इसके बाद सलमान गंदगी के लिए कंटेस्टेंट को जमकर फटकार भी लगाएंगे।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान ने कंटेस्टेंट की इस तरह बेइज्जती की हो। इससे पहले भी एक बार सलमान खान घर के अंदर पहुंचे थे और घर के किचन से लेकर बाथरूम तक साफ करते दिखे थे।

वही, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अली गोनी और जैस्मिन भसीन नॉमिनेटेड हैं। खबरे है की इनमें से जैस्मिन भसीन एलिमिनेट हो सकती है। जानकारी के मुताबिक उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा जा सकता है।