सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी उनकी पर्सनल लाइफ लोगों का ध्यान खींचती है तो कभी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कई चौंकाने वाली खबरें सामने आती हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में छा गयी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसे देख फैंस भी टेंशन में आ गए।

दरअसल, अब एक्ट्रेस के घायल होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो, हाल ही में सिटाडेल की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ एक हादसा हो गया। आपको बता दें, सामंथा इन दिनों एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल के इंडियन वर्जन की शूटिंग कर रही हैं। ऐसे में एक एक्शन सीन की शूटिंग करते वक्त सामंथा चोटिल हो गईं।

अब अपने जख्मों की पिक्चर शेयर कर उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, सामंथा अपनी जिंदगी के खास पलों को फैंस से शेयर करना कभी नहीं भूलतीं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपने घायल हाथों की एक पिक्चर शेयर की। इस फोटो में उनके हाथ में चोटों के निशान साफ़ नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में कट दिखाई दे रहा है।

वहीं, इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पर्क ऑफ एक्शन’। आपको बता दे, उनका कहना है कि जिसे लोग उनके स्कार समझ रहे हैं वो उनके लिए एक एक्टर के तौर पर किसी गहने से कम नहीं हैं।

वहीं, इन दिनों सामंथा वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें, ऐसी अफवाह थी कि सामंथा सिटाडेल का हिस्सा नहीं होंगी क्योंकि वो मायोसिटिस का इलाज करा रही हैं। इस बीमारी के चलते उनके हाथ से कई फिल्में निकलने की खबरें भी सामने आई थीं। लेकिन ऐसा नहीं है फिलहाल सामंथा एक-एक कर अपने सभी प्रोजेक्ट की शूटिंग को खत्म करने में लगी हुई हैं।