बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन जब से शो से बाहर आए है तब से लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल एमसी स्टैन लगातार कॉन्सर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शो जीतने के बाद से एमसी आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। वैसे शो में आने से पहले भी एमसी स्टैन के काफी अच्छे खासे फैन फॉलोइंग थे। लेकिन शो जीतने और शो में इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बाद एमसी स्टैन अब बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों को टक्कर देते हैं। इसी बीच अब एमसी स्टैन को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

दरअसल एमसी को लेकर अब एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां कहा जा रहा है की- सानिया मिर्जा अपना आखिरी मैच हैदराबाद के लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में खेलती नजर आईं थी। इस मैच में बिग बॉस 16 के विजेता और रैपर एमसी स्टैन ने परफॉर्म किया था।

साथ ही सानिया की जमकर तारीफ भी की थी। एमसी स्टेन का ये अंदाज देख सानिया मिर्जा खुशी से गदगद हो गई थीं। इसके बाद सानिया ने एमसी स्टेन को 91 हजार रुपये के ब्लैक नाइके के जूते और 30 हजार रुपये के सनग्लासेस दिए। अब एमसी स्टेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए सानिया मिर्जा को शुक्रिया बोला है। एमसी ने गिफ्ट्स की तस्वीरें साक्षा करते हुए लिखा, तेरा घर जाइगा इसमें’, अप्पा। धन्यवाद’


बता दे की एमसी स्टैन इन दिनों बैक टू बैक कंसर्ट्स कर रहे हैं। ऐसे में रैपर के कॉन्सर्ट में भारी तादाद में लोगों का जमावड़ा भी देखने को मिलता हैं। वही हाल ही में एमसी के एक कॉन्सर्ट को लेकर जमकर बवाल भी मचा था। जहां इंदौर में रैपर के शो का करणी सेना ने विरोध किया, जिसके बाद उन्हें इवेंट छोड़कर जाना पड़ा था।

इसी के साथ इधर बीच एमसी स्टैन और अब्दु रोज़िक की लड़ाई भी जमकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। जहां अब्दु लगातार एमसी पर कई तरह के इल्जाम लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वही बिग बॉस 16 की मंडली अब धीरे-धीरे बिखरती हुई दिखाई दे रही हैं। जहां एक-एक कर सभी सदस्यों में दूरियां बनती हुई दिखाई दे रही हैं।