बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड भी अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। जैसे सलमान के उनका बॉडीगार्ड शेरा हो या फिर शाहरुख खान का बॉडीगार्ड रवि। मगर सोमवर को सारा अली खान के बॉडीगार्ड ने कुछ ऐसा कर दिया जिस कारण सारा को खुद सभी से माफी मांगनी पड़ी।

वैसे भले ही सारा अली खान को सभी के आगे माफी जरूर मांगनी पड़ी हो, लेकिन दूसरी तरफ उनका ये खास अंदाज फैंस को खूब लुभा रहा है। तभी तो लोग सारा के इस काम के लिए उनकी तरफी करते थक नहीं रहे हैं। दरअसल इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं, आखिर क्या है माजरा?

सारा अली खान ने क्यों मांगी माफी?
सोमवार को एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ का पहला गाना ‘चका चक’ के लॉन्च पर पहुंचीं। इस गाने में सारा साड़ी पहनकर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है। वहीं अपने सॉन्ग लॉन्च के मौके पर सारा खूब मस्ती करते दिखी। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है ये इवेंट खत्म होने के बाद सारा अपनी कार के पास जा रही थीं और वह आसपास खड़े मीडियावालों से पूछ रही थीं, ‘किधर है, किधर है, जिसको गिराया।’
इस दौरान सभी लोग उन्हें बातने लगे तभी सारा कहती हैं, जिसको गिराया वो चले गए। ऐसे में सारा पलटकर अपने सिक्योरिटी गार्ड को समझाती हैं, आप आप प्लीज किसी को धक्का मत दो, प्लीज ऐसा मत करो। इतना ही नहीं इसके बाद सारा ने सभी से गार्ड की तरफ से माफी मांगी।

वहीं सारा की इसी बात पर लोग उनकी जमकर तारीफ करने में लगे हुए हैं। कई लोग एक्ट्रेस को ‘स्वीट’ कह रहे हैं। तो अन्य यूजर इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म ‘अतरंगी रे’ में धनुष और अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। अतरंगी रे, 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में एक्ट्रेस एक बिहारी लड़की का बनी हुई हैं, जिसकी तमिल लड़के धनुष से जबरदस्ती शादी कर दी जाती है।