बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी और अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। सारा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए भी अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। दरअसल सारा अली खान को अपनी नई-नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करना काफी पसंद है। हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में सारा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

सारा ने शेयर की तस्वीरें…
सारा अली खान ने अपनी जो तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है उसमें अभिनेत्री ब्लैक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन और सिल्वर रंग की कढ़ाई हो रही है। साथ ही बैकलेस और गहरे गले की चोली उन पर काफी ज्यादा जच रही है।

यही नहीं इस लहंगे में उनकी खूबसूरती देख फैंस उनके और भी जबरा फैन हो गए है। सारा की इस शानदार वैडिंग डे्रस को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है। हैवी ज्वैलरी और डार्क मेकअप के साथ सारा अली खान ने अपने लुक को पूरा किया है। सारा अली खान ने माथे पर बड़ा सा टीका लगाया हुआ है, हाथों में भारी कंगन। वैसे इस दुल्हन लिबास में सारा एकदम परफेक्ट लुक दे रही हैं। बता दें, मनीष मल्होत्रा के इस कलेक्शन की शूटिंग जयपुर में हुई है।

मालूम हो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत थोड़े से वक्त में खुद को साबित कर चुकी सारा अली खान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं। यही नहीं साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा आज बी टाउन की सबसे डिमांडिंग अभिनेत्रियों की लिस्ट में से एक हैं।

फिलहाल सारा अली खान इन दिनों अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं। सारा बहुत जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी में दिखाई देंगी। वहीं अभिनेत्री की आखिरी फिल्म की बात करें तो उन्हें वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में देखा गया था,उनकी इस फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी।