इस समय आईपीएल 2023 का खुमार आम इंसानों से लेकर सेलेब्स तक सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा दोनों आइपीएल मैच देखने पहुंचे थे। जहां से उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं। आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या की ‘गुजरात टाइटन्सप’ पॉइंट टेबल में 12 अंकों के साथ सबसे टॉप पर है। क्रिकेटर शुभमन गिल भी इसी टीम का हिस्सा हैं।

सारा अली खान का नाम पिछले काफी टाइम से स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है और बॉलीवुड गलियारों में ऐसी खबरें है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया है। मगर इसी बीच सैफ अली खान की लाडली ने कुछ ऐसा कह दिया है जो शुभमन गिल के फैंस को अच्छाक नहीं लगेगा।

दरअसल, 3 मई को खेले गए एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस के पंजाब किंग्स के खिलाफ होने से पहले सारा अली खान ने प्री-लाइव शो में भाग लिया। इस दौरान होस्ट ने उनसे पूछा कि आईपीएल 2023 में उनकी फेवरेट टीम कौन सी है? इस सवाल पर सारा ने झट से जवाब देते हुए ‘मुंबई इंडियंस’ कहा। शाही पटौदी परिवार से ताल्लुक रखने एक्ट्रेस सारा अली खान का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ है इसलिए एक्ट्रेस की फेवरेट टीम मुंबई इंडियंस है।

बताते चले कि सारा अली खान अपनी फिल्म गैसलाइट के को-एक्टर विक्रांत मेसी के साथ आईपीएल के प्री-लाइव शो में पहुंची थी। इस दौरान जब होस्ट ने दोनों से पूछा कि क्या उनकी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस है, तो सारा अली खान ने कहा, “बेशक। हमने नीला पहन रखा है। भारत के लिए नीला। मुंबई इंडियंस के लिए ब्लू।”

इसी के साथ अपनी फेवरेट टीम को एक मैसेज देते हुए, उन्होंने कहा, “मुंबई इंडियन के लिए मेरी सारी शुभकामनाएं और शुभकामनाएं।” सारा के बाद एक्टर विक्रात ने भी मुंबई इंडियन को मैसेज देते हुए कहा, “वे पांच बार के चैंपियन हैं। ऑल द बेस्ट और आइए इस बार इसे जीतें।” सारा का शुभमन गिल की टीम ‘गुजरात टाइटन्स”‘का नाम ना लेने की वजह से क्रिकेटर के फैंस उनसे नाराज जरुर हो सकते हैं।

बता दें कि शुभमन गिल से पहले सारा अली खान का नाम अपने को-एक्टर कार्तिक आर्यन से लेकर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत तक से जुड़ चुका है। मगर हाल ही में सारा ने एक चैट शो में खुलासा किया था कि वो फिलहाल सिंगल हैं और जिस तरह से शुभमन और सारा चोरी-चुपके मिल रहे हैं उसे देखकर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सारा जल्द ही मिंगल होने के पूरे मूड में हैं।