बॉलीवुड के नए-नवेले कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कटरीना कैफ आए दिन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। दरअसल विक्की अधिकांस इवेंट और बी-टाउन के फंक्शन्स में अपनी वाइफ कटरीना कैफ के बारे में बात करते हुए नजर आते रहते हैं। ऐस में हाल ही में विक्की कौशल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे विक्की कौशल अपने क्रश के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के प्रमोशन में जमकर व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। जहां इस फिल्म में उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर सारा अली खान नजर आ रही हैं। ऐसे में अपने मूवी प्रमोशन के दौरान जब विक्की से उनके सेलिब्रिटी क्रश के बारे में पूछा गया तो- एक्टर यह कहते दिखे की- ”मेरी धर्मपत्नी.”

इस पर वहां बैठे सभी लोग चियर करने लगे और सारा भी मुस्कुराने लगीं। जब सारा से भी यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने विक्की की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह सवाल इनके लिए कितना आसान है। मेरी सेलिब्रिटी क्रश भी इनकी धर्मपत्नी ही हैं।

बता दे की यह पहली बार नहीं है विक्की अपनी वाइफ की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। बल्कि विक्की कौशल अपनी वाइफ कटरीना कैफ को स्पेशल फील कराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बता दे की दोनों ही कपल बहुत कम ही कंट्रोवर्सी के शिकार होते हुए नजर आते हैं। साथ ही दोनों को अपनी पर्सनल लाइफ की चीजे प्राइवेट तरह से रखनी बेहद पसंद हैं। यही वजह है की दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर भो ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं

कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में शादी की थी. शादी से पहले कुछ समय तक वो रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई थी। हालांकि शादी से पहले उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था।