बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में सारा के साथ एक्टर विक्रांत मेसी और एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। सारा अपनी मूवी के प्रमोशन कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों की सुर्खियों में बनी हुई हैं।

जहां एक तरफ सारा अपनी फिल्म गैसलाइट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ खबर है कि सारा अली खान जल्द ही अपने रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन स्टारर आशिकी 3 में नजर आएंगी। हाल ही में सारा ने अपने कार्तिक संग फिल्म आशिकी 3 में काम करने को लेकर खुलकर बात की।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा कि देखो, मैं आशिकी 3 में काम करना पसंद करूंगी। लेकिन अभी तक मुझे ऑफर नहीं हुई है। कार्तिक की फिल्म आशिकी 3 का ऐलान कुछ समय पहले ही हुआ था। इस फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया था। मगर अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी दर्शकों को पहली बार फिल्म लव आजकल 2 में देखने को मिली थी। लव आजकल 2 को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। भले ही फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी मगर सारा और कार्तिक की जोड़ी ने लोगों को दिल जरुर जीत लिया था।

खबरें है कि उस समय कार्तिक और सारा एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। मगर फिल्म की रिलीज के कुछ टाइम बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। लेकिन अब दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। ऐसे में फैंस इस जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।