अपने शानदार किरदार से दर्शकों को हंसाने वाले और सालों से लोगो के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नही रहे, सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से महज 66 साल की उम्र में निधन हो गया। सतीश भले ही आज इस दुनिया में नही है पर उनके शानदार किरदार को हमेशा याद किया जाएगा

सतीश ने अपने कॉमिक रोल से ना जाने कितने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी थी। चलिए आपको बताते है सतीश को किन फिल्मों से पहचान मिली और कितने अवार्ड से सतीश को इंडस्ट्री में नवाजा गया है।

सतीश कौशिक ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है पर ‘जाने भी दो यारों’, ‘जमाई राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘चल मेरे भाई’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘ब्रिक लेन’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ जैसी कई नामी फिल्मों में काम किया है।

हालाकि इनमें से सतीश को असली पहचान ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में ‘चंदा मामा’, ‘साजन चले ससुराल’ में ‘मुत्थू स्वामी’, ‘परदेसी बाबू’ में ‘हैप्पी हरपाल सिंह’ और ‘राम लखन’ में ‘काशीराम’ जैसे किरदार से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। वही सतीश कौशिक ने अपनी उम्दा एक्टिंग से कई अवॉर्ड्स को अपने नाम किया है।
बता दे सतीश को अपनी एक्टिंग के दम पर दादा साहिब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है साथ हीराम लखन’ के लिए दो ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ मिले हैं। उन्हें ‘थार’ के लिए ‘ओटीटी प्ले अवॉर्ड’ भी मिला है।