टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ हसीन तस्वीरें अपने चाहने वालो के साथ शेयर की हैं। लेकिन जैसी ही ये तस्वीरें वायरल हुईं लोगों का गुस्सा एक्ट्रेस पर फूट पड़ा और हिना फिर से ट्रॉलिंग का शिकार हो गई हैं।

दरअसल, इस बार हिना खान ने अपने अकाउंट पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस महरून और लाल रंग का जालीदार आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। उनकी ट्रांसपेरेंट और बैकलेस ड्रेस को देख अब लोग ऊपर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, हिना खान एक अवॉर्ड नाइट में रेड कलर के गाउन में नजर आईं थी, जिसके साथ नेट फैब्रिक को ड्रैमेटिक तरह से ऐड किया गया था। इस आउटफिट की डिटेलिंग बहुत ही यूनिक थी, जिसमें बस्ट पोर्शन और बिकिनी एरिया को हाइड किया गया था। ड्रेस के ऊपर सीक्वन एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी।
अब ये तस्वीरें देख एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ तो शर्म करो अभी उमरा करके आई हो’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रमजान के पाक महीने में इस तरह के फोटो पोस्ट करते हुए शर्म नहीं आती हैं तुम्हें, अल्ला कभी माफ नहीं करेगा’! एक यूजर ने कहा, ‘रमजान के खत्म होने का इंतजार कर लेते।’

तो कोई बोला, ‘सबको उर्फी जावेद बनने का शॉक है।’ आपको बता दें, कुछ वक्त पहले ही होना खान अपनी मां के साथ मक्का में उनराह करके लौटी हैं। उमरा के समय भी एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीर शेयर की थी तब भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ा था।