हरियाणवी गाने और डांस का नाम हो और सपना चौधरी का नाम ना आए तो ऐसा हो ही नहीं सकता। चाहे शादी हो किसी का फंक्शन या बच्चे डांस करना चाहते हो तो हमेशा सपना चौधरी के गानों पर ही डांस करते हैं। सपना चौधरी अपने गानों और डांस से इंटरनेट की गलियारों में तहलका मचाती नजर आती ही रहती है।

साथ ही सपना का सादगी भरा अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आता है। यकीन नहीं होता तो आप उनके लेटेस्ट वीडियो देख लीजिए जिसको देखकर आपको 90 दशक की हीरोइनों की याद आ जाएगी। सपना चौधरी इस वीडियो में पार्क में टहलती हुई नजर आ रही है। साथ ही जमीन पर पड़े फूलों से खेलती दिखाई दे रही है।
लंबी सी चोटी बनाए नीले रंग के सूट में सपना के चेहरे पर अलग ही खिलखिलाती हुई रौनक दिखाई दे रही है। सामने आई वीडियो में एक्ट्रेस ने ‘नो मेकअप’ लुक किया हुआ है न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाए उनका लुक काफी नेचुरल नजर आ रहा है तो वही पार्क में बैठी एक्ट्रेस वादियों का आनंद लेती दिखाई दे रही है।

वीडियो में सपना चौधरी लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी का गाना गुनगुनाती नजर आ रही है। वीडियो शेयर करते हुए सपना ने इस वीडियो को एक कैप्शन दिया है, उन्होंने लिखा- ‘प्यार अपना रहे सदा जवान’ वही सपना चौधरी की इस वीडियो को उनके चाहने वाले बेहद पसंद करते और प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

सामने आई वीडियो को कुछ ही घंटों में 17000 से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और वही यह वीडियो वायरल होती दिखाई दे रही है हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद सपना को ‘सुपरस्टार सपना जी’ बता रहा है तो उन्हें कोई ‘ब्यूटी क्वीन’ का किताब देता नजर आ रहा है।

सपना चौधरी ने फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाली सपना चौधरी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। आज सपना चौधरी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है लेकिन इस मेहनत के लिए उन्होंने दिन-रात एक किया है। वही आज सपना को देश और विदेश में हर जगह पहचान मिलती है।


यही कारण है उनके स्टेज शो में जाने के लिए उनके चाहने वाले टिकट ए ब्लॉक में खरीदने तक को तैयार हो जाते हैं।