बिग बॉस 16 में हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ था जिसने सभी को हंसा-हंसा कर पागल कर दिया था। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें इस पूरे मामले पर बड़ा गुस्सा आया था। ये पूरा मामला बिग बॉस 16 के सबसे क्यूट और सबके फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक से जुड़ा है। दरअसल, हाल ही में निमृत कौर अहलूवालिया का बर्थडे आया था जिन्हें अब्दू सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं।

अब्दू कई बार कह चुके हैं कि उन्हें निमृत से प्यार हो गया है। ऐसे में अपनी क्रश का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए अब्दू ने एक खास ट्रिक निकली थी। बर्थडे सरप्राइज के तौर पर उन्होंने अपनी बॉडी पर ‘हैप्पी बर्थडे’ और ‘आई लव निम्मी’ लिखवाने की बात साजिद खान से कही थी, लेकिन उन्होंने ‘आई लव निम्मी’ की जगह कुछ और ही लिख दिया था। जिसकी वजह से अब्दू और बिग बॉस के फैंस तो नाराज थे ही, लेकिन अब इस हरकत पर अब्दू रोजिक के मैनेजर का भी गुस्सा फूट पड़ा है।

अब अब्दू रोजिक के मैनेजर का एक स्टेटमेंट सामने आया है। इस स्टेटमेंट में लिखा है, ‘The IFCM टीम दुखी और हैरान है कि, बिग बॉस हाउस में उनके क्लाइंट अब्दू रोजिक के साथ गलत भेदभावपूर्ण तरीके से पेश आया जा रहा है। चालाकी की रणनीति और अपने फायदे के लिए किसी मासूम की भावना के साथ खेलना गलत है, खासकर ऐसे व्यक्ति के साथ, जो किसी एक्टिविटी के पीछे की वजह को पूरी तरह से नहीं समझते हैं और इसी सादगी और मासूमियत का फायदा उठाया जा रहा है।’

आगे स्टेटमेंट में लिखा है, ‘नेशनल टेलीविजन पर हालिया एपिसोड में जो दिखाया गया, उसे देख हमारा दिल टूट गया है। अब्दू की पीठ पर बिना उन्हें एक्सप्लेन किए, ऐसे शब्द लिखना उनके भरोसे और ईमानदारी का उल्लंघन है। हम इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं, साथ ही हमें खुशी है कि उन्हें ऑडियंस और फैंस से इतना प्यार मिल रहा है। अब्दू विदेश में हैं और हम कंटेस्टेंट्स से मानवता दिखाने की उम्मीद करते हैं।’
.jpg)
‘वो इंडिया में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, न कि नेशनल टेलीविजन पर मजाक बनने आए हैं। ये वाकई सवाल खड़े कर रहा है कि अब तक किसी ने उनसे माफी मांगने या उन्हें एक्सप्लनेशन देने की ज़रूरत नहीं समझी, बल्कि इसके बजाय सभी ने इस बुलइंग में पार्टिसिपेट किया और पब्लिकली उसका मजाक बनाया। हम उम्मीद करते हैं कि, रिएलिटी शो के मेकर्स नैतिक रूप से गलत फुटेज को दिखाने की बजाय सावधानी बरतेंगे और इस तरह के बिहेवियर के खिलाफ एक्शन लेंगे।’ वही आज के एपिसोड में सलमान खान इस मज़ाक के लिए साजिद खान की भी क्लास भी लगाते नज़र आएंगे।