ये बात हैं साल 2000 की जब बॉलीवुड में सिर्फ खान-कुमार-कपूर की ही तूती बोलती थी। उन दिनों बॉलीवुड में नए-नए एक्टर बने ऋतिक रोशन ने अपनी पहली ही फिल्म से इस लिस्ट में अपना नाम आसानी से जोड़ लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं, ऋतिक की सफलता से खुद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हो गए थे? तो आइए जानते हैं आखिर क्या हुआ था उस वक़्त ऐसा कि खुद शाहरुख खान भी ऋतिक रोशन की सक्सेस से जलने लगे थे…..?

ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन की तरफ से डायरेक्ट की गई उनकी वह पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही मनो जैसे फिल्मी दुनिया में हल्ला बोल दिया था। बस तभी बॉलीवुड को एक नया सितारा मिला और दर्शकों को उनका एक नया हीरो। तभी से ऋतिक की लोकप्रियता रातों-रात आसमान छूने लगी थी। एक के बाद एक फिल्म के ऑफर आने शुरू हुए और देखते-ही-देखते ऋतिक फिल्मी दुनिया का एक नायाब सितारा बन गए।
कभी खुशी कभी गम में किया था साथ काम

शाहरुख और ऋतिक ने कारन जोहर निर्देशित फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में एक साथ काम किया था। एक्टिंग की दुनिया में शहरुख ने जहां लगभग एक दशक पूरा कर लिया था। दूसरी ओर ऋतिक रोशन का सिर्फ एक साल का करियर ही हुआ था। करण जौहर की बनाई इस फिल्म में उन्होंने दो भाइयों की भूमिका निभाई थी। फिल्म के सेट पर कई सितारों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन काम के अलावा ऋतिक ज़्यादातर अकेले ही रहा करते थे। उन्होंने खुद को लोगों से थोड़ा दूर रखा हुआ था। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने पर्दे पर उनके माता-पिता की भूमिकाएं निभाईं। लेकिन असल में वे ऋतिक से कुछ ज्यादा बात नहीं करते थे।
फिल्म इंडस्ट्री में की जाने लगी थी तुलना

तो वही किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी ऋतिक से दूरी बना ली थी। उस वक्त मीडिया ने ऋतिक की तुलना उनसे करनी शुरू कर दी थी। इससे उनकी एक्टिंग पर कोई खास कमी नहीं रही लेकिन फिर भी कई लोगों ने कहा कि ऋतिक शाहरुख से आगे निकल जाएंगे। बॉलीवुड में ‘कहो ना प्यार’ के हीरो का बोलबाला रहेगा। इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद शाहरुख नए हीरो से अपनी इस तुलना को उस समय कही ना कही स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। इसलिए वह और ऋतिक प्रोफेशनल रिलेशनशिप से आगे बढ़कर कभी दोस्त नहीं बन सके।
फिर मिटती दिखी दूरियां

शाहरुख़ की बेहद करीबी दोस्त काजोल मुखर्जी ने भी शाहरुख के लिए ऋतिक से दूरी बना ली थी। निर्देशक करण जौहर ने अपनी आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में ‘कभी खुशी कभी गम’ के अनुभव के बारे में लिखते हुए इस घटना का खुद जिक्र किया है। तब से कई साल बीत चुके हैं। लेकिन अब समय के साथ दोनों दोस्त बन गए। ऋतिक ने शाहरुख की ‘डॉन 2’ में कैमियो भी किया था। अब सुनने में आ रहा है कि शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन यश चोपड़ा की स्पाई फिल्म में एक साथ काम करेंगे इस फिल्म में इनकी तिगड़ी को देखना वाकई कमाल बेमिसाल होने वाला हैं।